क्लासिक अवतार में Janhvi Kapoor ने कराया फोटोशूट, तस्वीर देख लोगों को आई ‘श्रीदेवी’ की याद
‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म के दौरान दोनों आए करीब
श्रीदेवी का फिल्मी करियर एक बार सातवें आसमान पर पहुंच गया था। अभिनेत्री एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दे रही थीं। फिल्में करते-करते वह अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ( Mithun Chakraborty ) के काफी करीब आ गई थीं। बताया जाता है कि दोनों की बीच इस कदर करीबियां बढ़ गई थीं कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। दोनों के ही अफेयर्स की खबरें जोरों पर थी। वहीं इस बीच वह बॉनी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ ( MR.India ) में अभिनेता अनिल कपूर संग काम कर रही थीं।
बांध दी बॉनी कपूर को राखी
मिस्टर इंडिया की शूटिंग के दौरान बॉनी कपूर और श्रीदेवी के बीच नजदिकियां बढ़ने लगी। यह बात जब मिथुन को पता चली तो श्रीदेवी पर काफी गुस्सा हो गए। जिसे देखते हुए श्रीदेवी थोड़ा घबरा गई और उन्होंने मिथुन को यह यकीन दिलाने के लिए कि बॉनी संग उनका कोई अफेयर नहीं है इसलिए उन्होंने उनके हाथ पर राखी बांध दी। यह किस्सा Savvy मैगजीन के इंटरव्यू के दौरान खुद बॉनी कपूर ने बताई थी। इस किस्से का जिक्र इंग्लिश न्यूज़ पेपर दि टेलिग्राफ में 2009 में भी छपा था।
‘आश्रम’ को लेकर नहीं कम हुआ करणी सेना का गुस्सा, सड़कों पर फूंका Prakash Jha का पूतला
हर फिल्म में देते थे ज्यादा फीस
बताया जाता है कि बॉनी कपूर श्रीदेवी के प्यार में इतना खो गए थे कि वह उनकी हर ख्वाहिश को पूरा किया करते थे। वह चाहते थे कि वह हर फिल्म में श्रीदेवी संग ही काम करें। कहा जाता है कि किसी भी फिल्म के लिए अभिनेत्री की मां 10 लाख रुपये चार्ज करती थीं, लेकिन बॉनी कपूर उन्हें 11 लाख रुपए दिया करते थे। उस दौरान अभिनेत्रियों और अभिनेताओं के लिए किसी भी प्रकार की वैनिटी वैन या रूम नहीं हुआ करता था। लेकिन बॉनी कपूर श्रीदेवी के हमेशा स्पेशल मेकअप रूम का का इंतेजाम करवाते थे। जिससे श्रीदेवी भी काफी इम्प्रेस होने लगी और वह उनके साथ काम करने लगी।
मां के देहांत के बाद करीब आए दोनों
श्रीदेवी के परिवार में वह अपनी मां के सबसे करीब थीं और यह बात बॉनी कपूर बहुत अच्छी तरह से जानते थे। उनकी हर फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी मां और उनकी बहन उनके साथ रहती थीं। कहा जाता है कि श्रीदेवी ने ही शूटिंग पर मां को ले जाने का कल्चर शुरू किया था। 1995 में अभिनेत्री की मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया। श्रीदेवी की मां को ब्रेन ट्यूमर था। जिसके इलाज के लिए उन्हें न्यूयॉर्क ले जाया गया था।
बताया जाता है कि डॉक्टर्स की लपारवाही के चलते उन्होंने ब्रेन की गलत साइड ऑपरेशन कर दिया था। जिसकी वजह से उनकी मां की मौत हो गई। इस मुश्किल घड़ी में बॉनी कपूर श्रीदेवी को संभालने लगे। जिसके बाद श्रीदेवी उनके शादीशुदा होने की बात जानते हुए भी उनसे प्यार करने लगी।