जोहरा सहगल ने अपनी जिंदगी बगावत करते हुए निकाल दी (Zohra Sehgal Birth Anniversary)
जोहरा सहगल अपनी बगावत और एक्टिंग से मशहूर हुई और भारत की पहली अभिनेत्री बनी। एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने अपने हिसाब से अपनी जिंदगी को खूबसूरत बनाया। कहा जाता है कि जोहरा सहगल ने अपने बचपन से ही बगावत शुरू कर दी थी। वह शादी नहीं करना चाहती थीं, जिस वजह से टॉपर होने के बावजूद वह 10वीं में तीन बार फेल हुईं। जोहरा सहगल का असली नाम साहिबजादी जोहरा मुमताज उल्लाह खान बेगम था। जिस समय लड़कियों का बाहर निकलना भी जुर्म माना जाता था उस समय जोहरा ने लाहौर के क्वीन मैरी कॉलेज से पढाई की, जो आजादी से पहले देश का पहला इंटरनेशनल स्कूल था। पढ़ाई पूरी करने के बाद जोहरा 1930 में यूरोप चली गई थीं। जोहरा की पहली बगावत यही थी। जर्मनी का फेमस डांस स्कूल मैरी विगमैन था। ये स्कूल उस वक्त दुनिया के बेस्ट डांसर और कोरियोग्राफर प्रोड्यूस करता था। जोहरा सहगल पहली भारतीय थीं, जिनका एडमिशन इस स्कूल में हुआ था। जब विभाजन हुआ उस समय जोहरा मुंबई आ गईं और पृथ्वी थिएटर में काम करने लगीं। उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी। जोहरा सहगल के बारे में कहा जाता है कि जिस दौर में लड़कियों को समाज और सिंदूर पर भी बोलने पर मनाही थी उस समय जोहरा सेक्स पर खुलकर बात करती थीं। जोहरा सहगल ने एक बार फिर बगावत की और खुद से 8 साल छोटे हिंदू लड़के से शादी कर ली।
जोहरा सहगल अंतिम संस्कार के लिए बचाती थीं पैसे ((Zohra Sehgal News)
जोहरा सहगल को हिन्दी सिनेमा की ग्रांड ओल्ड लेडी कहा जाता है, उनके बारे में कहा जाता है कि वह इंटरव्यू के लिए पैसे लेती थीं। साल 1997 में जोहरा सहगल ने कहा, “मैं अब 85 साल की हो गई हूं इसलिए अपने अंतिम संस्कार के लिए पैसे बचा रही हूं। एक बार उन्होंने खुशवंत सिंह से कहा था कि मैं चाहती हूं कि मेरे मरने पर इलेक्ट्रिक मशीन में मेरा अंतिम संस्कार कर दिया जाए। मैं कोई ताम-झाम या स्वर्ग में जाने के लिए कर्मकांड नहीं चाहती। अगर श्मशान, मेरे शरीर की अस्थियों को रखने के लिए तैयार न हो तो उन्हें टॉयलेट में फ्लश कर देना।