scriptBirthday Special: 2 साल के बेटे की मौत, बिना शादी के मां बनी एक्ट्रेस से प्यार, जानें कौन है ये फेमस एक्टर | Bollywood Satish Kaushik Birthday actor son dead of 2 years Love neena gupta marriage proposal | Patrika News
बॉलीवुड

Birthday Special: 2 साल के बेटे की मौत, बिना शादी के मां बनी एक्ट्रेस से प्यार, जानें कौन है ये फेमस एक्टर

Birthday Special: 80 के दशक के फेमस एक्टर ने अपने बेटे को छोटी उम्र में ही खो दिया था। बिना शादी के मां बनी एक्ट्रेस से ही प्यार कर बैठे। आज एक्टर इस दुनिया में नहीं है…

Apr 13, 2024 / 08:08 am

Priyanka Dagar

bollywood_satish_kaushik_birthday_actor_son_dead_of_2_years_love_neena_gupta_marriage_proposal.jpg

ये एक्टर अब हमारे बीच नहीं हैं आज उनका 68वां जन्मदिन है

Birthday Special: बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले फेमस एक्टर का आज 68वां जन्मदिन है। ये एक्टर वही है जो अनुपम खैर के सबसे अच्छे दोस्त रहे हैं। हम बात कर रहे हैं फेमस एक्टर सतीश कौशिक की। इन्होंने बेटे को महज 2 साल की उम्र में खो दिया था। अपनी शादी से पहले इन्होंने उस एक्ट्रेस को मैरिज प्रपोजल भेजा जो बिना शादी के मां बनने वाली थीं…
सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ था। सतीश कौशिक जब मुंबई आए उनके पास एक पैसा नहीं था। उन्होंने कपड़ा मिल में भी काम किया था। फिर उन्होंने धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। एक समय था जब वह एक्ट्रेस नीना गुप्ता से इस हद तक प्यार करने लगे थे और उनसे उस समय शादी करना चाहते थे जब वह शादी किए बिना किसी और के बच्चे की मां बनने वाली थीं, तब नीना गुप्ता ने उन्हें मना कर दिया था।

यह भी पढ़ें

नयनतारा ने ‘जवान’ फिल्म के 7 महीने बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं- शाहरुख खान को महिलाओं का सम्मान…

neena_gupta.jpg
नीना गुप्ता से बेहद प्यार करते थे सतीश कौशिक IMAGE CREDIT:

सतीश कौशिक की शादी उनकी पत्नी शशि से साल 1985 में हुई थी। उनका एक बेटा हुआ जिसका महज 2 साल की उम्र में ही निधन हो गया। उस समय सतीश कौशिक पूरी तरह से टूट गए थे। उन्हें संभलने में कई साल लग गए थे। सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं हैं, उनका निधन पिछले साल 2023 में हार्टअटैक से हुआ था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Birthday Special: 2 साल के बेटे की मौत, बिना शादी के मां बनी एक्ट्रेस से प्यार, जानें कौन है ये फेमस एक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो