scriptमेकर्स ने दीपिका पर लगाया 1450 करोड़ का दांव, क्या इन 4 फिल्मों से कर पाएंगी कलेक्शन | Bollywood Makers bet Rs 1450 crore on Deepika Padukone for Upcoming | Patrika News
बॉलीवुड

मेकर्स ने दीपिका पर लगाया 1450 करोड़ का दांव, क्या इन 4 फिल्मों से कर पाएंगी कलेक्शन

Deepika Padukone Upcoming Films: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का आज 38वां जन्मदिन है। जानिए उनकी आने वालीं चार बिग बजट फिल्मों के बारे में…

Jan 05, 2024 / 03:06 pm

Adarsh Shivam

bollywood_makers_bet_rs_1450_crore_on_deepika_padukone_for_upcoming_these_4_films.jpg

इन 4 फिल्मों से वसूल करेंगी लागत 

Deepika Padukone Upcoming Films: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की एक बहुत फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। उनके 16 साल के एक्टिंग करियर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। साल 2023 में उनकी दो फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ रिलीज हुईं, और इन दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। साल 2023 में इन दोनों फिल्मों ने विश्वभर में 2200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे दीपिका ने एक ऐसा मुकाम हासिल किया जो अभी तक किसी और एक्ट्रेस ने नहीं पाया। इस सफलता के बाद मेकर्स ने अब उनपर 1450 करोड़ रुपये का का दांव लगाया है।
दीपिका की आने वाली है ये चार फिल्में
दीपिका की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ में नजर आएंगी।
ये फिल्म 25 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं इस फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म में दीपिका मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म के बाद वह रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई देंगी। जो 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। ये फिल्म 15 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके बाद इसी साल दीपिका की दो और फिल्में आने वाली हैं। ‘कल्कि 2898 एडी’ जिसमें प्रभास भी होंगे और ‘ब्रह्मास्त्र 2’ जिसमें रणबीर कपूर भी होंगे। ‘कल्कि 2898 एडी’ का बजट 600 करोड़ रुपये है और इसे साल 2024 के अंत में रिलीज किया जाएगा, जबकि ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2’ का बजट 400 करोड़ रुपये है और इसका सिनेमाघरों में आना साल 2025 में हो सकता है। अभी तक इन फिल्मों की रिलीज डेट का एलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें

‘टाइगर 3’ के बाद सलमान खान की एक और धांसू फिल्म आ रही ‘बब्बर शेर’, इस डायरेक्टर के साथ होगी चौथी फिल्म

दीपिका पर लगा 1450 करोड़ का दांव
सिंघम अगेन : 200 करोड़ रुपये
फाइटर : 250 करोड़ रुपये
ब्रह्मास्त्र पार्ट-2 : 400 करोड़ रुपये
कल्कि 2898 एडी: 600 करोड़ रुपये

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मेकर्स ने दीपिका पर लगाया 1450 करोड़ का दांव, क्या इन 4 फिल्मों से कर पाएंगी कलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो