7 साल बाद एक बार फिर नजर आएंगे साथ
खबर है की अजय देवगन और काजोल 7 सालों बाद एक बार फिर से साथ काम करेंगे। सुनने में आया है की ये जोड़ा प्रदीप सरकार की अगली फिल्म में एक साथ नजर आने वाला है।
फिलहाल इस फिल्म का नाम या कहानी का पता नहीं चला है पर हां इन दोनों के साथ काम करने की खबर बिलकुल पक्की है।
काजोल-अजय ने इन फिल्मों से कमाया था नाम
बता दें काजोल और अजय देवगन की जोड़ी ने 90वें दशक में एक के बाद एक हिट फिल्में देकर बॅालीवुड में नाम कमाया था। इस जोड़े ने फिल्म हलचल, गुंडाराज, प्यार तो होना ही था, दिल क्या करे, राजू चाचा जैसी शानदार फिल्में करके यह साबित कर दिया था की ये जोड़ा जितना ऑफस्क्रीन हिट है उतना ही ऑनस्क्रीन भी पॅापुलर है।
अब तो उम्मीद करते हैं की जल्द से जल्द ये अपने रोमांस से एक बार फिर बॅाक्स ऑफिस को पुराने दिनों की याद दिलाने में कामयाब हो।