Dharmendra Video: धर्मेंद्र और उनका पूरा परिवार अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। ऐसे में धर्मेंद्र की एक वीडियो सामने आई है। जिसे देख फैंस को समझ नहीं आ रही हैं कि आखिर एक्टर को हुआ क्या है। अब धर्मेंद्र के फैंस हेमा मालिनी को याद कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर आप हैं कहा धर्मेंद्र के साथ क्यों नहीं हैं? साथ ही एक्टर से उनका हाल चाल पूछ रहे हैं, जानिए पूरा मामला क्या है?
धर्मेंद्र ने शेयर की ये वीडियो (Dharmendra Video share)
धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में उनके बाल पूरे बिखरे हुए नजर आ रहे हैं उनकी हालत भी अच्छी नहीं दिख रही है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि वह अपने फार्म हाउस के गार्डन में बैठे हुए हैं और पैर में फ्रैक्चर हो गया है। पैर में प्लास्टर बंधा दिख रहा है और हालत भी बेहद खराब दिख रही है। वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, “जख्मी शेर…दुबारा व्यस्त।” इसे देख फैंस एक्टर के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। साथ ही फैंस मथुरा से लोकसभा सीट जीतने के बाद हेमा मालिनी से पति धर्मेंद्र का ध्यान रखने को कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/kangana-ranaut-slapped-cisf-jawan-guard-kulwinder-kaur-brother-sher-singh-mahiwal-politician-kisan-neta-18753072" target="_blank" rel="noopener">कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला निकलीं इस नेता की बहन, सस्पेंड होते ही भाई आया सामने
धर्मेंद्र की ऐसी खराब हालत पर एक यूजर ने लिखा- ‘सर आपके पैर को क्या हुआ?’ दूसरे यूजर ने लिखा, “शेर कितना भी बूढ़ा क्यों न हो जाए राज तो उसी का ही रहेगा” तीसरे ने रोते हुए इमोजी बनाकर लिखा, “लव यू पापा जी।” चौथे ने लिखा, “आपकी हालत खराब है और हेमा जी कहा हैं?”