Sonakshi Sinha Wedding Reception: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रजिस्टर मैरिज के बाद आयोजित ग्रैंड रिसेप्शन में दोनों ने जमकर मस्ती की। सोशल मीडिया पर इस जोड़ी के डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें यह स्टार कपल दुनिया को इग्नोर कर एक दूसरे के साथ खुशियाँ मनाता दिख रहा है।
सोनाक्षी को इंप्रेस करने के लिए जहीर ने किया धाकड़ डांस
रिसेप्शन में जहीर इकबाल ने अपनी दुल्हन सोनाक्षी का हाथ पकड़ खूब डांस किया। कभी शाहरुख खान की स्टाइल में जमीन पर बैठकर “छैयां छैयां” पर थिरके तो कभी “अफरीन-अफरीन” के सुर में सुर मिलाने की कोशिश की। इस ग्रैंड इवेंट में कई सेलेब्स के डांस वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
सेलिब्रिटीज का धांसू डांस
इस खास मौके पर अनिल कपूर ने भी सोनाक्षी के साथ झक्कास डांस किया। काजोल ने ढोल की धुन पर जमकर नाचा। सोनाक्षी के खास दोस्त हनी सिंह ने अपने म्यूजिक से महफ़िल में चार चाँद लगा दिए। उनके गाने पर मेहमान झूम उठे और यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
जहीर और सोनाक्षी का शानदार लुक
रिसेप्शन के दौरान ज़हीर ने वाइट आउटफिट से अपना लुक पूरा किया था, वहीं सोनाक्षी लाल साड़ी, मांग में सिंदूर और हाथों में लाल चूड़ा पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
मेहमानों की लिस्ट लंबी, बच्चन फैमिली नहीं हुई शामिल
रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे जैसे काजोल, सलमान खान, अनिल कपूर, रेखा, आदित्य रॉय कपूर, हीरामंडी कास्ट शर्मिन सेगल, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा, और अदिति राव हैदरी नजर आए। हालांकि, बच्चन परिवार और धर्मेंद्र के परिवार के कोई सदस्य इस इवेंट में कैमरे पर स्पॉट नहीं हुए।