इस फिल्म से चुनी गई है तस्वीर
श्रीदेवी को सम्मान देने के लिए बॉलिवुड आर्ट प्रॉजेक्ट ने जिस तस्वीर को चुना है वह श्रीदेवी की फिल्म ‘गुरुदेव’ से लिया गया है। बता दें कि इसी साल 24 फरवरी को दुबई में कॉर्डियक अटैक के चलते बॉलीवुड की ‘चांदनी’ श्रीदेवी ने दम तोड़ दिया था। अचानक हुई उनकी इस मौत से पूरा बॉलीवुड और उनके फैन्स को बड़ा झटका लगा था।
श्रीदेवी ने इस मूवी में किसिंग सीन कोे लेकर मचाया था बवाल, मिथुन को नहीं करना चाहती थीं किस
लेजेंड कभी नहीं मरते
हाल ही में बोनी कपूर से जब श्रीदेवी को लेकर बात की गई तो उन्होंने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ‘एक होते हैं हीरो और एक होते हैं लेजेंड। हीरो को याद किया जाता है और लेजेंड कभी मरते नहीं हैं। श्री उनके साथ हर वक्त रहती हैं। ऐसा एक मिनट भी नहीं होता जब वो उन्हें मिस नहीं करते।’
श्रीदेवी ने तमिल फिल्म से शुरू किया था कॅरियर
बता दें कि श्रीदेवी ने अपने कॅरियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘मुंदरू मुदिची’ से की। साल 1977 में आई तमिल फिल्म ’16 भयानिथनिले’ की बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद श्रीदेवी स्टार एक्ट्रेस बन गई थीं। हिंदी फिल्मों में बतौर अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने कॅरियर की शुरुआत साल 1979 में रिलीज हुई फिल्म ‘सोलहवां सावन’ से की थी।