बता दें, इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना मुख्य किरदार में होंगे। वहीं, बॉबी देओल के फैंस ये जानने के लिए एक्ससिटेड है कि फिल्म में उनका रोल कैसा होने वाला है। कई लोग तो ऐसा भी कह रहे है कि बॉबी फिल्म में नरभक्षी का रोल निभाएंगे। इस बीच बॉबी देओल ने अपने किरदार के बारे में ऐसा कह दिया कि अब फिल्म में उनके नरभक्षी किरदार को लेकर चर्चा और तेजी से बढ़ गई हैं। बता दें, ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी।
बॉबी ने इंटरव्यू में बताया कि मैं हमेशा अलग अलग किरदार को स्क्रीन पर प्ले करना चाहता हूं। एक्टर ने टीजर में अपने सीन को लेकर कहा, ”जब मैंने वो शूट किया, तो मैंने अपने सीन को मॉनिटर पर भी नहीं देखा था। हम उस सीन को खत्म करने की जल्दी में थे। मैंने वो शॉट पहली बार तब देखा, जब टीजर रिलीज हुआ। मुझे उम्मीद नहीं थी कि लोगों की तरफ से ऐसा रिस्पांस आएगा, मेरा रिएक्शन था- क्या? ये मैं हूं!’ लोग जानना चाहते हैं कि उस सीन में मैं क्या कर रहा हूं मैं आपको ये तो नहीं बता सकता पर इतना जरुर है कि मैं कुछ तो खा रहा हूं।