scriptबॉबी डार्लिंग के पति को हुई जेल, नशे में मारपीट और अननेचुरल सेक्स का है आरोप | bobby darling husband ramneek sharma jail fir domestic violence | Patrika News
बॉलीवुड

बॉबी डार्लिंग के पति को हुई जेल, नशे में मारपीट और अननेचुरल सेक्स का है आरोप

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, बॉबी के पति पिछले ३ दिनों से जेल में हैं।

May 18, 2018 / 06:31 pm

Amit Singh

bobby darling

bobby darling

बॉलीवुड अभिनेत्री बॉबी डार्लिंग ने पिछले साल फरवरी में भोपाल, मध्य प्रदेश के एक व्यापारी रमणिक शर्मा से शादी की थी।यह शादी ज्याद दिन टिक नहीं पाई। १ साल बाद ही अभिनेत्री ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में घरेलू हिंसा, अप्राकृतिक सेक्स और दहेज के लिए जोर जबरदस्ती करने का मामला दर्ज कराया।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, बॉबी के पति पिछले ३ दिनों से जेल में हैं। इसी सिलसिले में रमणीक ने कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी। जिसे गुरुवार को कोर्ट ने खारिज कर दिया। फिलहाल, मामले की जांच चल रही है। बॉ
बॉबी ने बताया, ‘दिल्ली पुलिस ने रमणिक को 11 मई को गिरफ्तार किया था।इसके बाद उसने दिल्ली पुलिस के सामने अर्जी दी थी जिसे रिजेक्ट कर दिया गया। शुक्र है मैं अपनी बात साबित करने में कामयाब रही।’
यह भी पढ़े-

Video: Race 3 का पहला सांग हुआ आउट, जमकर डांस करते दिखे सलमान तो वही जैकलीन ने पोल डांस से बिखेरे जलवें

bobby darling

आरोप
– बॉबी ने इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा था कि रमणिक शराब पीकर मुझे पीटता है और मुझ पर हर दूसरे मर्द के साथ – नाजायज संबंध रखने के आरोप लगाता है।
– साथ ही बॉबी ने अपने पति पर प्रॉपर्टी और पैसा छीनने के आरोप भी लगाए।
– बॉबी ने कहा था कि रमणिक ने मुझे अपने मुंबई वाले फ्लैट में को-ऑनरशिप देने और भोपाल वाले पेंटहाउस में हिस्सा देने के लिए फोर्स किया।
– शादी के ठीक बाद अभिनेत्री के पैसे से जबरदस्ती एक SUV कार खरीद ली।
– अभिनेत्री पर नजर रखने के लिए बिल्डिंग के गार्ड को पैसे दिए। ताकि वो पति को उनकी हर एक हरकत की जानकारी देता रहे।

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॉबी डार्लिंग के पति को हुई जेल, नशे में मारपीट और अननेचुरल सेक्स का है आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो