बचपन में मां-बाप छोड़कर चले गए थे विदेश:
रणदीप का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। उनका बचपन आम बच्चों की तरह आसान नहीं था। उनके पिता रणबीर हुड्डा और मां आशा हुड्डा रणदीप को दादी के पास छोड़कर काम के लिए मिडिल ईस्ट में चले गए थे। एक बार रणदीप ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘जब उनके माता-पिता उन्हें बचपन में अकेला छोड़कर चले गए थे उस वक्त उन्हें ऐसा लगा कि जैसे उन्हें धोखा दिया गया था। वह खुद को काफी अकेला महसूस करे थे।’
कॉलेज में बुलाते थे ‘डॉन’ :
रणदीप ने स्कूली पढ़ाई सोनीपत के बोर्डिंग स्कूल में रह कर की। स्कूल के दिनों में उन्हें ‘रणदीप डॉन हुड्डा’ के नाम से जाना जाता था। यहीं से उन्होंने स्कूल प्रोडक्शन में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न गए, जहां उन्होंने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट से पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री ली। एक इंटरव्यू में रणदीप ने बताया था कि उन्हें अपना गुजारा करने लिए कई छोटे काम करने पड़े थे। उन्होंने वेटर, टैक्सी ड्राइवर और कार धोने का काम तक किया था।
इन फिल्मों में किया काम:
कॅरियर की शुरुआत में उन्होंने मॉडलिंग और थियेटर में काम करना शुरू कर दिया था। एक प्ले के रिहर्सल के दौरान मीरा नायर ने उन्हें देखा और अपनी आने वाली फिल्म के लिए ऑडीशन देने के लिए कहा। रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘डी’ में भी रणदीप ने काम किया था लेकिन फिल्म बॉक्सऑफिस पर सफल नहीं रही। इसके अलावा उन्होंने ‘हाइवे’, ‘सरबजीत’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर’, ‘जन्नत 2’, ‘रंगरसिया’, ‘सुलतान’ जैसी फिल्मों में काम किया।