जेल में रहने के दौरान भी उन्होंने अपनी आगामी फिल्मों के किरदार की तैयारी की। खबरों के मुताबिक जेल में रहने के दौरान राजपाल यादव ने जेल के मंच से कवि सम्मेलन के कार्यक्रम में कॉमेडी एक्ट किया था। उनके इस कॉमेडी शो ने सबको लोटपोट कर दिया था। स्टेज पर अन्य कवि भी थे मगर राजपाल यादव के शो ने सबको खूब हंसाया। हर कोई अवाक हो उठा जा राजपाल जैसी मशहूर शख्सियत को स्टेज पर देखा।
गौरतलब है कि 2010 में राजपाल ने 5 करोड़ का लोन लिया था, लेकिन इस रकम को नहीं चुकाने के कारण लोन देने वाले व्यक्ति ने कोर्ट की शरण ली थी। कोर्ट में समझौता हुआ था कि राजपाल 10 करोड़ 40 लाख की रकम वापस लौटाएंगे। इस रकम वापसी के लिए यादव ने एक्सिस बैंक मुंबई का एक चेक सुरेंदर सिंह को दिया, जो कि सितंबर 2015 में बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया। इस मामले में उन्हें तीन माह की जेल हो गई थी।