scriptBirthday Special : आशा पारेख को पसंद नहीं थे दिलीप कुमार, कभी नहीं की साथ में फिल्म | Birthday Special: lesser known facts about Asha Parekh | Patrika News
बॉलीवुड

Birthday Special : आशा पारेख को पसंद नहीं थे दिलीप कुमार, कभी नहीं की साथ में फिल्म

अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने वालीं आशा पारेख ने कभी समझौते नहीं किए, मामला चाहे फिल्म कॅरियर का हो या फिर घर-परिवार का…

Oct 01, 2019 / 08:28 pm

Shaitan Prajapat

 Asha Parekh

Asha Parekh

इंडियन सिनेमा जगत में 50 से 70 के दशक के बीच हर एक्ट्रेस और एक्टर, सुपर स्टार दिलीप कुमार के साथ काम करना चाहता था। लेकिन आशा पारेख उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो दिलीप कुमार के साथ काम नहीं करना चाहती थीं। 2 अक्टूबर, 1942 को बेंगलुरु में एक गुजराती परिवार में जन्मीं आशा पारेख देवानंद, राजेश खन्ना, शशि कपूर, जितेंद्र, मनोज कुमार और धर्मेंद्र सहित कई दिग्गज कलाकारों के साथ बतौर हीरोइन फिल्मों में आईं लेकिन दिलीप कुमार के साथ कभी नहीं दिखीं। कुछ साल पहले आशा पारेख ने दिलीप कुमार के साथ काम ना करने के बारे में राज खोला था। पुणे में आयोजित हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कहा था कि वे दिलीप कुमार को पसंद नहीं करती थीं। उन्होंने कहा था कि जिसे वे पसंद नहीं करतीं, उसके साथ काम नहीं कर सकतीं।
प्यार हुआ, राज बरकरार
अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने वालीं आशा पारेख ने कभी समझौते नहीं किए, मामला चाहे फिल्म कॅरियर का हो या फिर घर-परिवार का। उन्होंने शादी नहीं की क्योंकि उन्हें अपना साथ निभाने वाला कोई योग्य जीवनसाथी नहीं मिल सका। हालांकि, कहा जाता है कि आशा पारेख को किसी से प्यार तो हुआ था लेकिन यह संबंध विवाह की मंजिल तक नहीं पहुंच सका। वह कौन शख्स था जिससे उन्हें प्यार हुआ था, यह राज उन्होंने कभी नहीं खोला।
 

 Asha Parekh
साल 1952 में की थी पहली फिल्म
आशा पारेख की मां मुस्लिम और पिता हिंदू थे। उनकी मां ने उन्हें काफी कम उम्र में ही शास्त्रीय नृत्य की शिक्षा दिलाई। आशा ने देश-विदेश में कई नृत्य शो भी किए। वे बचपन में डॉक्टर या आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं लेकिन किस्मत उन्हें फिल्म जगत में ले आई। उन्होंने सन 1952 में फिल्म ‘आसमान’ में बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्म कॅरियर की शुरुआत की थी। उसी दौर में फिल्म निर्माता बिमल राय ने उन्हें एक शो में नृत्य करते हुए देखा। वे आशा से प्रभावित हुए और उन्होंने 1954 में उन्हें फिल्म ‘बाप बेटी’ में एक भूमिका दी। उस समय आशा की उम्र 12 वर्ष थी। इसके बाद आशा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Birthday Special : आशा पारेख को पसंद नहीं थे दिलीप कुमार, कभी नहीं की साथ में फिल्म

ट्रेंडिंग वीडियो