scriptटीचर की डांट से लेकर फिल्मफेयर अवार्ड में विरोध करने तक, कुछ ऐसा था लता मंगेशकर की जिंदगी का सफर | birthday special: lata mangeshkar 7 unknown facts | Patrika News
बॉलीवुड

टीचर की डांट से लेकर फिल्मफेयर अवार्ड में विरोध करने तक, कुछ ऐसा था लता मंगेशकर की जिंदगी का सफर

लता दीदी का जन्म 28 सितम्बर, 1929 को हुआ था। उन्होंने इस इंडस्ट्री को कई मशहूर गाने दिए।

Sep 28, 2018 / 09:45 am

Riya Jain

birthday special: lata mangeshkar 7 unknown facts

birthday special: lata mangeshkar 7 unknown facts

देश के कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है। अपनी मधुर आवाज से भारत वासियों के दिलों में संगीत की छाप छोड़ने वाली लता दीदी का जन्म 28 सितम्बर, 1929 को हुआ था। उन्होंने इस इंडस्ट्री को कई मशहूर गाने दिए। लता की आवाज पर एक आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज हस्तियां फिदा थीं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन आज हम आपको स्वर कोकिला लता के जीवन के उन पहलुओं से रूबरू करवाएंगे, जिन्हें शायद ही कोई जानता हो।
ये भी पढ़ें: अपनी ही फिल्मों को देखना पसंद नहीं करती दिशा पटानी, सामने आई खास वजह

lata
क्या आप जानते हैं लता बहुत कम दिनों के लिए स्कूल गईं थीं। गायकी के अलावा लता मंगेशकर ने अभिनय भी किया है।
सबसे पहले आपको बता दें कि लता का असली नाम हेमा रखा गया था। हालांकि बाद में उनके पिता ने ही उनका नाम बदलकर लता कर दिया।

ये भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही पत्नी के लिए भावुक हुए आयुष्मान खुराना, कह डाली ये बात…
lata
इसके अलावा लता को हमेशा से गायिकी का शौक रहा। वह स्कूल में पढ़ाई से ज्यादा संगीत में दिलचस्पी दिखाया करती थीं। एक बार जब वह स्कूल में बच्चों को संगीत सिखाने लगीं तो इसके लिए उन्हें टीचर्स से डांट पड़ी।
इसके बाद उन्होंने स्कूल छोड़ दिया। पर इसके बावजूद उन्हें 6 अलग-अलग विश्वविद्यालयों से डॉक्टरेट की उपाधि दी गई।

ये भी पढ़ें: सांवरिया’ से लेकर ‘संजू’ तक ये हैं रणबीर कपूर के 6 आइकॉनिक लुक्स
lata

क्या आप जानते हैं लता मंगेशकर के असली गॉडफादर गुलाम हैदर थे। उन्होंने ही लता की आवाज को पहचाना था।

आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट प्लेबैक सिंगर जैसी पहले कोई कैटेगरी नहीं होती थी। पर लता मंगेशकर ने इसका विरोध किया, जिसके बाद साल 1958 में फिल्मफेयर ने इस कैटेगरी को अवॉर्ड लिस्ट में शामिल किया।

पहली बार लता ने सिनेमा में गाने को लेकर तब सोचा जब शषधर मुखर्जी फिल्म शहीद की शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान अचानक उन्हें एक प्लेबैक सिंगर की जरूरत पड़ी। लता मंगेशकर उस वक्त उनके लिए गाना चाहती थीं पर आवाज पतली होने के कारण उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया।

href="https://www.patrika.com/bollywood-news/kriti-sanon-spotted-at-bastian-bandra-3475755/" target="_blank" rel="noopener">ये भी पढ़ें:PHOTOS: फ्लावर प्रिंट शॉर्ट ड्रेस में बेहद हॉट दिखीं कृति सेनन

Hindi News / Entertainment / Bollywood / टीचर की डांट से लेकर फिल्मफेयर अवार्ड में विरोध करने तक, कुछ ऐसा था लता मंगेशकर की जिंदगी का सफर

ट्रेंडिंग वीडियो