बता दें इससे बिग बॉस का एक और वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। ये वीडियो आज के एपिसोड़ का हिस्सा है। वीडियो मे दिखाया गया है कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में आज सलमान खान (Salman Khan) हिमांशु खुराना (Himashi Khurana) और आमिस रियाज (Asim Riaz) की क्लास लेते दिखने वाले हैं। दरअसल, हिमांशु खुराना (Himashi Khurana) के घर में वापस आने से आसिम रियाज काफी खुश हो गए थे और उन्होंने घुटनों के बल बैठ कर अपने प्यार का इजहार किया था। लेकिन हिमांशी खुराना ने इस पर ज्याद ध्यान नहीं दिया था।इस बात को लेकर सलमान खान (Salman Khan) ने आमिस रियाज (Asim Riaz) की क्लास लगाते हुए कहा है कि तुम उस लड़की के पीछे पड़े हो जो तुम्हें भाव ही नहीं दे रही है।