‘भूरी’ की खूबसूरती ने मचाया बवाल, पूरा गांव पड़ा पीछे, ये है कहानी
भूरी एक खूबसूरत महीला है, जिसकी शादी गांव के एक सीधे-साधे किसान के
साथ कर दी जाती है। जब वह अपने ससुराल पहुंचती है तो…
मुंबई। कैसे एक खूबसूरत महिला को पूरे गांव की हवसी नजरों का सामना करना पड़ता है और कैसे वह अपने सम्मान के लिए लड़ती है, यही कहानी है बॉलीवुड मूवी भूरी की। इस फिल्म में दिखाया गया है कि भूरी एक बेहद खूबसूरत महीला है, जिसकी शादी गांव के एक सीधे-साधे किसान के साथ कर दी जाती है।
शादी होकर जब वह अपने ससुराल पहुंचती है तो वहां के पुलिसअफसर, गुंडा, बदमाश, राजनेता सभी के अंदर उसे पाने की इच्छा जग जाती है। सभी महिला के पति को तरह तरह से टॉर्चर करते हैं, ताकि वह अपनी पत्नी को उनके हवाले कर दे। पूरा गांव जैसे उसके पीछे हाथ धोकर पड़ा होता है। इसी वजह से भूरी के पति को गूंड़ों से मार भी खानी पड़ती है।
यहां देखें ट्रेलर
माशा पौर फिल्म में भूरी का किरदार निभा रही हैं। स्कॉटलैंड की माशा की यह पहली फिल्म है। इसके अलावा फिल्म में रघुवीर यादव, आदित्य पांचोली, कुनिका सदानंद लाल, शक्ति कपूर, मोहन जोशी, मुकेश तिवारी, मनोज जोशी, सीताराम पांचाल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के डायरेक्टर जसबीर भाटी हैं, जबकि प्रोड्यूसर चंद्रपाल सिंह हैं।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘भूरी’ की खूबसूरती ने मचाया बवाल, पूरा गांव पड़ा पीछे, ये है कहानी