scriptBhojpuri Song 2024: माही श्रीवास्तव के जोरदार ठुमके ने मचाया कोहराम, इस गाने में उड़ाया गर्दा | Bhojpuri Song 2024: Mahi Srivastava's strong dance created a ruckus, raised the heat | Patrika News
बॉलीवुड

Bhojpuri Song 2024: माही श्रीवास्तव के जोरदार ठुमके ने मचाया कोहराम, इस गाने में उड़ाया गर्दा

माही श्रीवास्तव ने उड़ाया गर्दा… ‘सोना जइसन गुन बा इयार में’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

मुंबईOct 11, 2024 / 07:02 pm

Saurabh Mall

New Bhojpuri Song Release

New Bhojpuri Song Release

New Bhojpuri Song Release: माही श्रीवास्तव की एक्टिंग और ब्यूटी में दिन ब दिन निखार आता जा रहा है, जिसकी चमक दमक दर्शकों के बीच से लेकर फिल्मी जगत भर में दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया में भी वह काफी वायरल हैं और उन्हें करोड़ की तादात में फैंस पसंद करते हैं। इसी वजह से उनके गाने के वीडियो, फिल्मों का ट्रेलर और फिल्में जब-जब आती हैं, तो काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है।
Mahi-Shrivastav
Mahi-Shrivastav
ऐसे में सिंगर गोल्डी यादव की सुरीली आवाज में गाया हुआ और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastav) की अदाकारी से भरपूर लोकगीत ‘सोना जइसन गुन बा इयार में’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने बांधा शमां

इस गाने को सिंगर गोल्डी यादव ने ऐसी गायन शैली में गाया है कि फैंस सुनते ही झूम उठे हैं। वहीं इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने ऐसा शमां बाँधा है कि लोग मंत्रमुग्ध हो उठे हैं। इस गाने का फिल्मांकन बहुत ही शानदार किया गया है, जोकि देखते ही बन रहा है।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव के घर पर उसकी सखी सहेलियां सुबह सुबह तैयार होकर आती हैं और दरवाजे पर थपकी देकर पुकारती हैं। जब माही श्रीवास्तव पिंक कलर का चोली और घाघरा पहने कयामत ढाने वाले अंदाज में सबके सामने आती है तो उसे देखकर सब सखियां हैरान हो जाती हैं और उसके कान में फुसफुसा कर कुछ पूछती है। तब माही कातिल अदाओं के साथ इठलाते हुए कहती है कि…
‘सोना चानी का होई हमनी के प्यार में, सोना जइसन गुन बा सखी हमरा इयार में, सोना जइसन गुन बा सखिया हमरा इयार में…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘सोना जइसन गुन बा इयार में’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Bhojpuri Song 2024: माही श्रीवास्तव के जोरदार ठुमके ने मचाया कोहराम, इस गाने में उड़ाया गर्दा

ट्रेंडिंग वीडियो