scriptसलमान से पहले संजय दत्त का आ गया था ऐश्वर्या राय पर दिल, संजू की बहनों ने दी थी चेतावनी | Before Salman Khan Sanjay Dutt was blown away by Aishwarya Rai beauty | Patrika News
बॉलीवुड

सलमान से पहले संजय दत्त का आ गया था ऐश्वर्या राय पर दिल, संजू की बहनों ने दी थी चेतावनी

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से पहले अभिनेता संजय दत्त तब ऐश्वर्या राय पर फिदा हो गए थे, जब वह न तो मिस वर्ल्ड बनीं थीं और न ही फिल्मों में आईं थीं। संजय की बहनों ने ऐश्वर्या को लेकर चेतावनी दी थी कि उनके पास भी न फटकें, न नंबर लें और न फूल भेजें।

Jun 18, 2021 / 10:31 pm

पवन राणा

sanjay_dutt_aishwarya_1.png

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपनी फिल्मों, विवादों और अफेयर्स को लेकर खूब सुर्खियों में रहे हैं। नब्बे के दशक में उनका नाम माधुरी दीक्षित से जोड़ा जाता था। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि सलमान—ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी शुरू होने से पहले संजय दत्त ऐश्वर्या को देखते ही दिल दे बैठे थे। जब संजय दत्त की बहनों को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने भाई को ऐश्वर्या के नजदीक नहीं जाने, नंबर लेने और फूल नहीं भेजने की चेतावनी दी थी। आइए जानते हैं इस दिलचस्प किस्से के बारे में—

बहनों ने दी चेतावनी, नजदीक जाने की कोशिश भी मत करना
दरअसल, ये बात तब की है जब ऐश्वर्या ने न तो फिल्मों में डेब्यू किया था और न ही विश्व सौंदर्य प्रतियोगिता जीती थी। साल 1993 में उस जमाने की प्रसिद्ध मॉडल ऐश्वर्या राय और संजय दत्त ने एक मैगजीन के लिए कवर शूट किया था। एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने बताया कि उन्होंने ऐश्वर्या को पहली बार एक कोला के विज्ञापन में देखा था और देखते ही फिदा हो गए थे। ऐश्वर्या को देखते ही संजय का पहला रिएक्शन था,’ ये सुंदर लड़की कौन है?’ संजय ने कहा कि,’मेरी बहनों को ऐश्वर्या बहुत पंसद थी। उन्हें लगता था कि ऐश्वर्या बहुत सुंदर है। वे आपस में मिल चुकी थीं। मेरी बहनों ने मुझे चेतावनी दी थी…ऐश्वर्या के नजदीक जाने की कोशिश भी मत करना। न तो उनका नंबर लेना और न ही उन्हें फूल भेजना।’

यह भी पढ़ें

‘हम दिल दे चुके सनम’ को हुए पूरे 22 साल, इसी फिल्म से शुरू हुई थी सलमान-ऐश्वर्या की लव स्टोरी

‘फिल्मों आई तो सुंदरता चली जाएगी’
एक्टर ने इसी इंटरव्यू मेंं ऐश्वर्या के फिल्मों आने और उनकी सुंदरता पर और खुलकर बात की थी। एक्टर ने कहा कि अगर वह मूवीज में आती हैं, तो उनकी सुंदरता चली जाएगी। अपनी बात को विस्तार से बताते हुए संजय बोले,’जब आप इस ग्लैमर इंडस्ट्री में आते हो, ये आपको बदलने लगती है, आपको परिपक्व बनाती है, इससे आपकी मासूमियत चली जाती है। जो सुंदरता आज ऐश्वर्या में है वह गायब हो जाएगी। क्योंकि उन्हें ग्लैमर जगत को हैंडल करना होगा और ये आसान नहीं है।’ संजय ने इस बातचीत में मजाक करते हुए कहा,’अगर ऐश्वर्या रोड पर खड़ी हो जाएगी, तो सारा ट्राफिक रूक जाएगा और अगर मैं खड़ा हो गया तो मुझपर गाड़िया चढ़ा दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें

संजय दत्त-रेखा की शादी की खबर सुन टूट गए थे सुनील दत्त, एक्ट्रेस को दी थी बेटे से दूर रहने की हिदायत


गौरतलब है कि संजय के इस इंटरव्यू के बाद 1994 में ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड बनीं। 1997 में उनकी पहली फिल्म ‘और प्यार हो गया’ रिलीज हुई। संजय दत्त और ऐश्वर्या ने एक दशक बाद दो फिल्मों ‘शब्द’ और ‘हम किसी से कम नहीं’ में साथ काम किया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान से पहले संजय दत्त का आ गया था ऐश्वर्या राय पर दिल, संजू की बहनों ने दी थी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो