script‘बाहुबली’ 5 वर्गों में सैटर्न अवॉर्ड के लिए नामित | Bahubali - The Beginning movie nominated in 5 categories in 42th Saturn Award | Patrika News
बॉलीवुड

‘बाहुबली’ 5 वर्गों में सैटर्न अवॉर्ड के लिए नामित

एकेडमी ऑफ साइंस फिक्शन, फैंटेसी एंड हॉरर फिल्म्स ने ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ को 42वें सैटर्न अवॉर्ड के लिए पांच वर्गों में नामित किया है

जयपुरFeb 28, 2016 / 09:24 am

सुनील शर्मा

bahubali movie

bahubali movie

मुंबई। एकेडमी ऑफ साइंस फिक्शन, फैंटेसी एंड हॉरर फिल्म्स ने भारत की बड़े बजट की फिल्म ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ को 42वें सैटर्न अवॉर्ड के लिए पांच वर्गों में नामित किया है।

‘बाहुबली : द बिगनिंग’ दो भागों वाली ‘बाहुबली’ श्रृंखला की पहली फिल्म थी। एस.एस. राजामौली निर्देशित फिल्म का निर्माण शोभु यरलगड्डा और प्रसाद देविनेनी ने अर्का मीडिया वर्क्स के बैनर तले किया था।

‘बाहुबली : द बिगनिंग’ को सर्वश्रेष्ठ फैंटेसी फिल्म, सर्वश्रेष्ठ फिल्म प्रोडक्शन डिजाइन (साबू सिरिल), सर्वश्रेष्ठ फिल्म संगीत (एम.एम. किरवानी), सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री (तमन्ना भाटिया) और सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन (रमा राजामौली और प्रशांति टिपिरनेनी) के वर्गों में नामित किया गया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘बाहुबली’ 5 वर्गों में सैटर्न अवॉर्ड के लिए नामित

ट्रेंडिंग वीडियो