scriptमल्टी टैलेंटेड आयुष्मान नहीं कर पाते यह काम, सुनकर नहीं होगा यकीन | ayushman khurana said he can not sing classical songs | Patrika News
बॉलीवुड

मल्टी टैलेंटेड आयुष्मान नहीं कर पाते यह काम, सुनकर नहीं होगा यकीन

आयुष्मान ने हाल ही में मीडिया से एक बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं सिर्फ उसी तरह के गाने गाऊंगी, जो मेरे कंफर्ट में होंगे।

Oct 14, 2018 / 09:59 pm

Amit Singh

ayushman khurana

ayushman khurana

अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि उन्हें दूसरों के लिए गाना गाने में कोई हर्ज नहीं है। आयुष्मान अक्सर अपनी फिल्मों के लिए गाना गाने के लिए जाने जाते हैं। आयुष्मान ने हाल ही में मीडिया से एक बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं सिर्फ उसी तरह के गाने गाऊंगी, जो मेरे कंफर्ट में होंगे। मैं रोमांटिक गाने ही गाऊंगा। मैं कव्वाली या भारी भरकम क्लासिकल गाने नहीं गा सकता।’

ayushman khurana

लिप-सिंकिंग के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, यह जोन पर निर्भर करता है। अगर अन्य गायक इस शैली में बेहतर कर रहे हैं तो क्यों नहीं? उदाहरण के लिए ‘अंधाधुन’ का क्लाइमेक्स गाना अरिजीत सिंह ने गाया है क्योंकि उस तरह के गाने के लिए वह ही फिट बैठेंगे।’ बता दें कि हाल ही में आयुष्मान खुरान की फिल्म अंधाधुन रिलीज हुई। इस मूवी में वह एक अंधे व्यक्ति के किरदार में हैं। मर्डर मिस्ट्री पर आधारित अंधाधुन को दर्शकों से लेकर फिल्म समीक्षकों ने काफी पंसद किया। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अब तक इस फिल्म ने २० करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

ayushman khurana

‘बधाई हो’ के प्रमोशन में व्यस्त
आयुष्मान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बधाई हो के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह मूवी 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट ‘दंगल’ गर्ल सान्या मल्होत्रा हैं। इस मूवी के ट्रेलर को काफी पंसद किया गया। देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कैसा कारोबार करती है।

ayushman khurana

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मल्टी टैलेंटेड आयुष्मान नहीं कर पाते यह काम, सुनकर नहीं होगा यकीन

ट्रेंडिंग वीडियो