‘एकजुट होकर निपटा है संकटों से’
आयुष्मान खुराना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट में पति-पत्नी दोनों की तरफ से संबोधन किया गया है। इसमें लिखा गया है,’हम पिछले साल से इस तूफान को अपनी आंखों से देख रहे हैं। महामारी ने हमारे दिलों को तोड़ दिया और हमें इतना दर्द दिया जो इससे पहले कभी नहीं हुआ। इस दौरान हमने इस मानवीय संकट को एकजुट होकर संभाला है। आज फिर से महामारी ने हमें सहनशीलता और आपसी समर्थन दिखाने के लिए कहा है।’
बाल हिंसा खत्म करने के लिए आयुष्मान को चुना गया सेलिब्रिटी एडवोकेट
‘मदद के लिए प्रेरित करने वालों का धन्यवाद’
आयुष्मान आगे लिखते हैं,‘देशभर से लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। ताहिरा और मैं उन लोगों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें इस मदद करने के लिए प्रेरित किया। हम लगातार ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।’
‘महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में दिया योगदान’
आयुष्मान ने आगे लिखा, ‘अब जरूरत की इस घड़ी में हमने महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में योगदान दिया है। ये वो वक्त है जब हमें एक समुदाय के रूप में एक साथ आना चाहिए और हमारे थोडे-थोडे योगदान से ज्यादा से ज्यादा लोगों की देखभाल की जा सकती है और उन्हें फिट किया जा सकता है।’
ट्रेनों में गाना गाने वाले Ayushmann Khurrana ने ऐसे तय किया बॉलीवुड तक का सफर, जानिए 10 खास बातें
बता दें कि आयुष्मान के पास इस समय तीन बड़ी फिल्में हैं। इनमें ‘अनेक’,’चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘डॉक्टर जी’ जैसे नाम हैं। फिल्म ‘अनेक’ को अनुभव सिन्हा निर्देशन देंगे। ‘डॉक्टर जी’ में उन्हें रकुल प्रीत सिंह के साथ देखा जा सकेगा। लीक से हटकर फिल्में करने के लिए मशहूर आयुष्मान की नई फिल्मों से भी फैंस को खूब उम्मीदें हैं।