ये बात है साल 1993 की जब आयशा ने दलाल फिल्म साइन की, ये फिल्म हिट रही पर उनकी जिंदगी में एक दाग बन गई। ये हम नहीं हिंदुस्तान की एक छपी रिपोर्ट के अनुसार है कि इसी फिल्म के एक सीन ने उन्हें विवादों में ला दिया था। दरअसल, आयशा जुल्का और मिथुन की फिल्म ‘दलाल’ 1993 में आई थी। इस फिल्म को प्रकाश मेहरा ने प्रोड्यूस किया था।
प्रकाश मेहरा ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘जंजीर’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘लावारिस’ और ‘नमक हलाल’ जैसी कई शानदार फिल्मे की हैं पर वहीं प्रकाश मेहरा (Prakash Mehra) करियर एक दम ठप हो गया। फिर उन्होंने ‘दलाल’ फिल्म बनाने का फैसला किया। इस फिल्म को पार्थो घोष ने डायरेक्ट किया था। प्रकाश मेहरा अपना डूबता करियर बचाना चाहते थे उन्हें एक हिट फिल्म की जरूरत थी। उन्होंने इस फिल्म में बोल्ड सीन, डबल मीनिंग गानों जैसे- ‘चढ़ गया ऊपर रे’ को माध्यम बनाया।
जब आयशा को इन सीन के बारे में पता चला तो उन्होंने प्रकाश मेहरा से बात की और फिल्म से सारे सीन हटाने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। प्रकाश मेहरा ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट दिखाया जिसमें लिखा था वह डायरेक्टर के बदलाव को मंजूरी देंगी। आयशा इस मामले को कोर्ट तक लेकर गईं लेकिन यहां पर भी फैसला उनके पक्ष में नहीं आया। ‘दलाल’ फिल्म के बाद आयशा का करियर पूरी तरह से खत्म हो गया। क्योंकि ये वो दौर था जब एक लड़की हीरोइन का किसी फिल्म में न्यूड सीन देना गलत माना जाता था।