जैकलीन (Jacqueline Fernandez) के इस गाने में एक राजकुमारी की कहानी को दिखाया गया है, वहीं आसिम (Asim Riaz) मॉडर्न बॉए बने हुए हैं। दो जेनरेशन को एक गाने में दिखाने की कोशिश की गई है। गाने की शुरुआत 2020 से होती है उसके बाद टाइम मशीन ने एक लड़का 1435 में पहुंच जाता है जहां राजकुमारी बनी जैकलीन की शादी होने वाली है। हालांकि वो लड़का वापस आते हुए राजकुमारी को भी होली 2020 के जश्न में ले आता है। पूरे गाने में जैकलीन छाई रही हैं, आसिम को थोड़ी कम स्पेस मिली है लेकिन उन्होंने शानदार एक्सप्रेशन दिए हैं।
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/richa-chadha-ali-fazal-engagement-photo-wedding-will-be-soon-5868575/" target="_blank" rel="noopener">रिचा चड्ढा की अली फज़ल के साथ हुई सगाई, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल
आसिम (Asim Riaz) के इस गाने की चर्चा और इंतजार कई दिनों से किया जा रहा था। फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर भी कर रहे हैं। वैसे भी बिग बॉस के वक्त से ही आसिम को ट्रेंड कराने का सिलसिला उनके फैंस शुरु कर ही चुके हैं। एक बार फिर से फैंस उनके इस गाने को खूब प्यार दे रहे हैं। यू ट्यूब पर इस गाने ने आते ही धमाल मचा दिया है, साथ ही होली पार्टी का टॉप नंबर बनने के लिए भी ये तैयार है।