बता दें अरशद वारसी ने अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म तेरे मेरे सपने से बॅालीवुड इंडल्ट्री में डेब्यू किया था। अरशद के लिए अमिताभ बच्चन किसी भगवान् से कम नहीं है।
इंटरव्यू के दौरान अरशद ने बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन के कारण आज वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं। अरशद ने कहां,- मेरी माने तो आज अगर मेरे बच्चे अच्छी ज़िन्दगी जीते है। महंगी कार और वॅकेशन में जाते है तो यह सब बिग बी की बदौलत है। अमित जी और जया बच्चन जी की लम्बी आयु के लिए ईश्वर से हमेशा दुआ करता रहूँगा।
बता दें इस बार बच्चन फैमिली ने अमित जी के बर्थडे पर मुंबई से कोसो दूर मालदीव्स में उनके जन्मदिन का जश्न सेलिब्रेट करने का फैसला किया है। लेकिन अमिताभ बच्चन ने यह साफ कर दिया है कि वे इस बार किसी भी तरह का जश्न नहीं सेलिब्रेट करेंगे। ना ही वे इस बार दिवाली का जश्न मनाएंगे। इसकी वजह बहू ऐश्वर्य राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय का निधन है। वे इस साल अपने घर में किसी भी जश्न को सेलिब्रेट नहीं करेंगे।