अरमान का कहना है कि हमेशा से उनका सपना रहा है कि वे इंग्लिश गाना लिखे और उसे गाएं और वैश्विक मंच पर इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले संगीत कलाकार बनें। उन्होंने इस गाने को बाउंसी पॉप इयर कैंडी बनाने के लिए इंडियन तड़का लगाया है। अरमान ने दक्षिण एशियाई संगीत उद्योग में भी अपनी मजबूत पकड़ बना ली है और अब वे पहले भारतीय कलाकार बन गए हैं जो ग्लोबल पॉप मार्किट में कदम रखने जा रहे हैं।