आपको बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने 17 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया है इसी दौरान कई स्थानों पर शराब की दुकानें भी खोल दी गई है,शराब की दुकान खुलते ही उनके बाहर कहीं भीड़ तो कहीं कतार बद्ध तरीके से दूर-दूर तक कतार लगती नजर आ रही है। हालात यह है कि कहीं धक्का-मुक्की हो रही है तो कहीं लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं। इसी प्रकार के वीडियो जब सोशल मीडिया पर आए तो सिमी गरेवाल, पूजा भट्ट ,कपिल शर्मा सहित अन्य सितारों ने भी सरकार के इस फैसले की आलोचना की।
इसी पर बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल भी भड़केे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा है “कृपया इसे बंद करें, मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि जल्द से जल्द बंद करें, यह पूरी तरह से अराजकता है और इसमें अनुशासन का कोई स्तर नहीं है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का, यह लोग पिटाई के लायक है पीने के नहीं । अर्जुन रामपाल की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
बता दें कि शराब के शौकीन लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण का कोई भय नहीं है, इसी कारण दुकानों के बाहर शराबियों की जमकर भीड़ लग रही है।