कुछ दिन पहले अनुष्का शर्मा विराट कोहली के साथ इंग्लैंड टूर पर गई हैं। इस दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। तस्वीरों में अनुष्का बेटी वामिका को गोद में लिए हुए दिखाई दीं। अनुष्का के साथ वामिका की ये तस्वीर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बचपन की तस्वीरें भी वायरल होने लगीं।
अनुष्का और विराट की बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस दोनों की बचपन की फोटो से वामिका के लुक्स को मैच कर रहे हैं और वामिका का चेहरा गेस कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग कह रहे हैं अनुष्का और विराट बचपन में बिल्कुल एक जैसे लगते हैं।
बता दें कि अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर कई मौकों पर वामिका के साथ तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं लेकिन एक में भी उन्होंने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है। इस बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी को अभी तक सोशल मीडिया से दूर क्यों रखा है। इसके साथ ही, उन्होंने वामिका के नाम का मतलब भी बताया। दरअसल, एक यूजर ने उनसे पूछा था कि उन्होंने वामिका की फोटो अभी तक सोशल मीडिया पर शेयर क्यों नहीं की है। इसके जवाब में विराट ने लिखा, “बतौर कपल हमने तय किया है कि हम अपनी बच्ची को तब तक एक्सपोज नहीं करेंगे, जब तक कि वह सोशल मीडिया और अपनी पसंद के बारे में जानने नहीं लगेगी।” इसके बाद विराट ने बताया कि उनके बेटी वामिका का नाम मां दुर्गा का ही एक नाम है।