script‘एनिमल’ ने 23वें दिन पकड़ी जबरदस्त रफ्तार, शनिवार को हुई तूफानी कमाई | Animal Box Office Collection saturday day 23 Prediction Ranbir Kapoor | Patrika News
बॉलीवुड

‘एनिमल’ ने 23वें दिन पकड़ी जबरदस्त रफ्तार, शनिवार को हुई तूफानी कमाई

Animal Box Office Collection Day 23 Prediction: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ अपनी रिलीज के चौथे हफ्ते में भी जलवा बनाए हुए है। इसकी 23वें दिन यानी चौथे शनिवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।

Dec 23, 2023 / 04:17 pm

Adarsh Shivam

animal_box_office_collection_saturday_day_23_prediction_ranbir_kapoor_movie_earn_storm_.jpg

Animal Box Office Collection Day 23: ‘एनिमल’ की कमाई हुई धुआंधार

Animal Box Office Collection Day 23 Prediction: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कारोबार किया है। विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ के साथ क्लैश के बावजूद, ‘एनिमल’ ने जबरदस्त कमाई की और कई रिकॉर्ड बनाए। अब शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ के बाद भी ‘एनिमल’ का दबदबा बना हुआ है। फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। ‘एनिमल’ ने रिलीज के 23वें दिन करीब करोड़ का कलेक्शन किया है।

जानिए ‘एनिमल’ ने 23वें दिन कितनी कमाई की?
रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म ने दर्शकों को बांधकर रखा है और अपने 23वें दिन में भी मास्टर क्लास कमाई की है। चलिए जानते हैं फिल्म ने 23वें दिन कितनी कमाई की है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘एनिमल’ ने रिलीज के चौथे शनिवार यानी 23वें दिन 1.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। इसी के साथ ‘एनिमल’ की 23 दिनों की कुल कमाई अब 534.44 करोड़ रुपए हो जाएगी। वैसे ये एक अनुमानित आंकड़े हैं। इसमें आंकड़े घट और बढ़ भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें

‘सालार’ पार्ट 2 के नाम का हुआ खुलासा, दिल दहला देगा प्रभास की फिल्म का एक्शन


वहीं वर्ल्डवाइड क्लेकशन की बात करें तो ‘एनिमल’ ने अबतक 865.21 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं अब ये फिल्म 900 करोड़ के आंकड़े को छूने की ओर बढ़ रही है। ‘एनिमल’ का क्रेज दर्शकों के बीच अभी भी बरकरार है। हालांकि, अब शाहरुख खान की फैमिली कॉमेडी ड्रामा ‘डंकी’ और प्रभास की एक्शन क्राइम थ्रिलर ‘सालार’ भी रिलीज हो गई हैं। इसके साथ ही, ‘एनिमल’ की कमाई पर असर हुआ है। लेकिन लोग फिर भी इसे देखना चाह रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘एनिमल’ ने 23वें दिन पकड़ी जबरदस्त रफ्तार, शनिवार को हुई तूफानी कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो