जानिए ‘एनिमल’ ने 23वें दिन कितनी कमाई की?
रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म ने दर्शकों को बांधकर रखा है और अपने 23वें दिन में भी मास्टर क्लास कमाई की है। चलिए जानते हैं फिल्म ने 23वें दिन कितनी कमाई की है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘एनिमल’ ने रिलीज के चौथे शनिवार यानी 23वें दिन 1.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। इसी के साथ ‘एनिमल’ की 23 दिनों की कुल कमाई अब 534.44 करोड़ रुपए हो जाएगी। वैसे ये एक अनुमानित आंकड़े हैं। इसमें आंकड़े घट और बढ़ भी सकते हैं।
‘सालार’ पार्ट 2 के नाम का हुआ खुलासा, दिल दहला देगा प्रभास की फिल्म का एक्शन
वहीं वर्ल्डवाइड क्लेकशन की बात करें तो ‘एनिमल’ ने अबतक 865.21 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं अब ये फिल्म 900 करोड़ के आंकड़े को छूने की ओर बढ़ रही है। ‘एनिमल’ का क्रेज दर्शकों के बीच अभी भी बरकरार है। हालांकि, अब शाहरुख खान की फैमिली कॉमेडी ड्रामा ‘डंकी’ और प्रभास की एक्शन क्राइम थ्रिलर ‘सालार’ भी रिलीज हो गई हैं। इसके साथ ही, ‘एनिमल’ की कमाई पर असर हुआ है। लेकिन लोग फिर भी इसे देखना चाह रहे हैं।