इसके अलावा अनन्या ने अपनी आने वाली फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ का गाना ‘धीमे धीमे’ के बार में भी बताया। अनन्या ने कहा कि इस गाने की शूटिंग मुंबई के एक क्लब में हुई थी। अनन्या पांडे ने गाने के बारे में आगे बताते हुए कहा, “यह एक जबरदस्त डांस नंबर है। इस गाने में उनकी एनर्जी और कार्तिक आर्यन के साथ उनकी केमेस्टिरी भी काफी शानदार रही है।
आपको बता दें कि ‘पति, पत्नी और वो’ अनन्या की दूसरी फिल्म है। इससे पहले वो करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में नजर आई थीं। बात करें फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ की तो इसमें अनन्या के साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। ये फिल्म इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। बता दें कि ये फिल्म 1978 में आई ‘पति पत्नी और वो’ का रीमेक है।