कार्तिक आर्यन हाल ही में एक इंवेट में शामिल हुए थे। इस दौरान वहां मौजूद मीडिया ने उनसे कई तरह के सवाल किए। लेकिन एक सवाल में कार्तिक बुरी तरह से फंस गए। पत्रकार ने कार्तिक से पूछा, ‘आपका नाम पहले सारा अली खान से जोड़ा गया और बाद में अनन्या पांडे से..आखिर ये मामला कहां तक पहुंचा? अब तक आपने किसी को भी हां नहीं कहा है… लेकिन आपकी लिंकअप्स की खबरें हर दूसरे दिन अखबारों में होती हैं। आखिर मामला पहुंचा कहां तक, क्या हो रहा है?
ये सवाल सुनते ही कार्तिक आर्यन कुछ सहम से गए। सवालों का जवाब देते हुए कार्तिक पसीने से लतपथ हो गए। कार्तिक हकलाते हुए बोले, ‘हाआआ… जी करेक्ट, खबरों की बात तो सही है.. I Am a Mama’s Boy…’ इसके साथ ही रिपोर्ट ने उनसे पूछा कि आप कतबत Mama’s Boy बनें रहेंगे, कब चुनेगें पार्टनर? जवाब में कार्तिक ने फिर से कहा कि वह Mama’s Boy हैं।’ सवाल का जवाब देते हुए कार्तिक जोर से हंसने लगे।’