बता दें कि रणवीर सिंह हमेशा अमिताभ बच्चन की प्रशंसा करते रहते हैं। हाल में रणवीर ने फिल्म ‘पद्मावत’ में खिलजी का दमदार किरदार निभाया तो अमिताभ बच्चन ने उनकी एक्टिंग से खुश होकर उनके लिए हाथों से लिखा एक प्रशंसा नोट और गुलदस्ता भेजा था जिसे पाकर रणवीर सिंह बहुत उत्साहित थे। इस अनमोल उपहार को रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर करते लिखा, ‘मुझे फिल्म ‘पद्मावत’ में अपनी परफॉर्मेंस के लिए बिग बी की और से एक अवॉर्ड मिल गया है।’
अमिताभ बच्चन के मजाक का जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा, ‘हा हा हा…यह कोई कॉन्टेस्ट नहीं! मैं स्वीकार करता हूं!’ आने वाली फिल्में
अगर बात की जाए रणवीर सिंह और अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्में की तो रणवीर और आलिया भट्ट जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। इसके अलावा रणवीर निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ भी जून के फस्र्ट वीक में फ्लोर पर जाने को तैयार है। ‘सिम्बा’ के बाद रणवीर निर्देशक कबीर खान की फिल्म ’83’ में नजर आएंगे।