scriptअमिताभ बच्चन ने माता-पिता की प्रेम कहानी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- पहली पत्नी के निधन के बाद… | Amitabh bachchan talk about harivansh rai bachchan and teji bachchan love story after death of first wife | Patrika News
बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन ने माता-पिता की प्रेम कहानी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- पहली पत्नी के निधन के बाद…

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपनी माता और पिता की प्रेम कहानी बताई है। साथ ही बिग बी ने यह भी बताया कि पहली पत्नी के निधन के बाद उनके पिताजी एकदम टूट गए थे।

मुंबईOct 15, 2024 / 12:15 pm

Gausiya Bano

AMITABH BACHCHAN

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 की मेजबानी कर रहे हैं। इस दौरान वह हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से कई किस्से बताते रहते हैं। अब उन्होंने अपनी माता तेजी बच्चन और पिता हरिवंशराय बच्चन की प्रेम कहानी बताई है। साथ ही यह भी साझा किया कि पहली पत्नी के निधन के बाद उनके पिता की हालत कैसी हो गई थी।

अमिताभ बच्चन ने सुनाया पिताजी से जुड़ा किस्सा

अमिताभ बच्चन ने KBC के एपिसोड में पहली बार बताया कि उनके पिताजी की पहली पत्नी का जब निधन हो गया था, तो पिताजी बहुत गंभीर स्थिति में चले गए थे। बिग बी ने कहा, “मेरे पिताजी की पहली पत्नी के गुजरने के बाद वह एकदम उदास हो गए थे। उस दौरान उन्होंने जितनी भी कविताएं लिखीं सब दुख से भरी थीं। इस घटना के कुछ सालों बाद पिताजी ने कवि सम्मेलन में जाना शुरू किया ताकि कुछ पैसे वगैरह कमा सके।”
यह भी पढ़ें

ऐश्वर्या संग अनबन के बीच जया बच्चन ने इस एक्ट्रेस को गले लगाकर किया Kiss, लोग बोले- बहू को भी…

बरेली में हुई थी बिग बी के माता-पिता की पहली मुलाकात

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, “मेरे पिता जी के बरेली में एक दोस्त थे, उन्होंने पिताजी को अपने पास बुलाया। जब पिताजी उनसे मिलने गए तो सब साथ बैठकर डिनर कर रहे थे तब उन्होंने पिताजी से एक कविता सुनाने के लिए कहा। लेकिन पिताजी कविता सुनाना शुरू करते उससे पहले उनके दोस्त ने अपनी पत्नी से मां (तेजी बच्चन) को अंदर से बुलाने के लिए कहा। वह पिताजी और माताजी की पहली मुलाकात थी। इसके बाद पिताजी ने क्या करूं संवेदना लेकर तुम्हारी कविता पढ़कर सबको सुनाई, जिसे सुनकर मेरी मां रो पड़ी थीं।”
AMITABH BACHCHAN PARENT LOVE STORY
यह भी पढ़ें

Panchayat 4: इंतजार खत्म, ‘पंचायत सीजन 4’ की रिलीज को लेकर आया बड़ा अपडेट, मेकर्स ने किया कंफर्म

बिग बी आगे कहते हैं कि इसके बाद पिताजी के दोस्त ने मां और पिताजी को कुछ समय के लिए अकेला छोड़ दिया और थोड़ी देर बाद वे माला लेकर बाहर आए और उन्होंने पिताजी से बात की। उसी दिन पिताजी ने तय कर लिया था कि वह मां के साथ अपनी आगे की जिंदगी बिताना चाहते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अमिताभ बच्चन ने माता-पिता की प्रेम कहानी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- पहली पत्नी के निधन के बाद…

ट्रेंडिंग वीडियो