दरअसल, अमिताभ बच्चन ने रेखा को फिल्म दो अनजाने में एक डायलॉग बोला था जो उस वक्त काफी फेमस हो गया था। अमिताभ और रेखा की नजदीकी फिल्म दो अनजाने से ही बढ़ी थीं। ये दोनों की पहली फिल्म थी। आज भी लोग इस फिल्म के कई सीन्स को पसंद करते हैं। दोनों को अब पर्दे पर साथ देख पाना तो लोगों के लिए बस एक ख्वाब है लेकिन उनकी पुरानी फिल्मों में जरूर इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। फिल्म में अमिताभ और रेखा की शादी हो जाती है तो उसके बाद सुहागरात के दिन वो एक्ट्रेस से कहते हैं कि जब से तुम्हे देखा है ऐसा लगता है तुम मेरी हो। रेखा ये बात सुनते ही जोर जोर हंसने लगती हैं।
फिल्म में रेखा की मर्जी के खिलाफ उनकी शादी अमिताभ बच्चन से करा दी जाती हैं। उन्हें डांस करने का बहुत शौख होता है। वहीं अमिताभ बेहद ही गरीब शख्स बने होते हैं जो अपनी बीवी को खुश रखने के लिए जॉब से कुछ पैसे जोड़कर उनकी ख्वाहिश पूरी करने में लगे रहते हैं। हालांकि मिडिल क्लास परिवार से होने के कारण वो चाहकर भी रेखा को उनके मुताबिक खुश नहीं रख पाते। बता दें कि अमिताभ और रेखा ने आखिरी बार फिल्म सिलसिला में काम किया था।