रेखा के बारे में कहा जाता है कि वो हमेशा से अमिताभ के लिए अपनी फीलिंग का इज़हार करती रही हैं, लेकिन अमिताभ ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा। मीडिया द्वारा पूछने जाने पर भी वे हमेशा इनकार करते रहे हैं।
अगर बात जया की करें तो उन्हें इन अफवाहों के बारे में जानकारी थी, कई बार उन्होंने अपने इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र भी किया है कि “आदमी अक्सर भटक जाता है लेकिन अंत में उसे अपने घर और पत्नी के पास ही वापस आना पड़ता है, बाकी सब एक पासिंग अफेयर की तरह होता है।”
जया को मजबूत इच्छा शक्ति वाली पत्नी, मां और एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है, बावजूद इसके अमिताभ और रेखा को साथ देखकर उनकी बेचैनी कई बार दिख जाती थी।ऐसा भी देखने को मिला जब अमिताभ और रेखा के रोमांटिक सीन को देख कर शूटिंग के दौरान ही उनकी आंखें नम हो जाती थीं।
इन बातों का खुलासा खुद अमिताभ ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था, उन्होंने कहा था कि “हमारी पूरी फैमिली फिल्म ‘मुकद्दर का सिकन्दर’ के ट्राइल शो के लिए प्रोजेक्टर रुम में बैठी थी, जहां जया सबसे आगे वाली रो में बैठी थीं और मैं मां-बाबूजी के साथ जया के पीछे पिछली लाइन में बैठे थे। हम सभी जया को ठीक से देख पा रहे थे, तभी फिल्म में हमारा लव सीन आया जिस पर मैं साफ देख पा रहा था कि जया की आंखों से आंसू बह रहे थे।’