scriptअमीषा पटल ने ‘गे-लेबस्यिन’ के अपने बयान पर लिया यूटर्न, बोलीं- मुझे कोई दिक्कत नहीं, बस… | Ameesha Patel says she was misunderstood on OTT and web show Content | Patrika News
बॉलीवुड

अमीषा पटल ने ‘गे-लेबस्यिन’ के अपने बयान पर लिया यूटर्न, बोलीं- मुझे कोई दिक्कत नहीं, बस…

Ameesha Patel: अमीषा पटेल को अपने बयान के लिए आलोचना भी सहनी पड़ी थी। अब उन्होंने सफाई दी है।

Aug 19, 2023 / 03:15 pm

Rizwan Pundeer

Ameesha Patel

अमीषा पटेल का कहना है कि वो कभी भी OTT के खिलाफ नहीं रही हैं।

Ameesha Patel: ‘गदर 2’ की सफलता का लुत्फ ले रहीं एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने OTT पर दिए अपने बयान पर सफाई दी है। अमीषा ने बीते महीने अपने एक बयान में कहा था कि OTT प्लेटफॉर्म का सारा कंटेट गे और लेस्बियन के इर्द-गिर्द सिमटा हुआ है। OTT शो को लोग परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते हैं। अब अमीषा ने कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कभी OTT का विरोध नहीं किया। वो तो वेब शो का हिस्सा बनना चाहती हैं और अगर मौका मिला तो जरूर ओटीटी पर काम करेंगी। इसमें वो ये जरूर चाहेंगी कि कहानी ऐसी हो जिसे परिवार के साथ देखा जा सके।
बयान के लिए खूब ट्रोल हुई थीं अमीषा
जुलाई महीने में एक कार्यक्रम में अमीषा से ओटीटी प्लेटफॉर्म और उनके कंटेट पर सवाल हुआ था। अमीषा ने इस पर कहा था कि ओटीटी पर बेहूदगी के सिवा कुछ नहीं है। यहां बस आपको गे, लेस्बियेनिजम देखने को मिल रहा है। ऐसे सीन ओटीटी पर आ रहे हैं कि परिवार के साथ बैठकर नहीं देखे जा सकते। बच्चे साथ बैठे हों तो आपको अपने बच्चों की आंखों पर हाथ रखना पड़ता है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनको आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। उर्फी जावेद ने यहां तक कहा था कि गे और लेबस्बियन होने को जिस तरह अमीषा ने गाली की तरह पेश किया है, वो उनकी सोच को दिखाता है।

यह भी पढ़ें

KBC 15: राजा जनमेजेय को महाभारत किसने सुनाई थी? आप जानते हैं साढ़े 6 लाख के इस सवाल का जवाब?



Hindi News / Entertainment / Bollywood / अमीषा पटल ने ‘गे-लेबस्यिन’ के अपने बयान पर लिया यूटर्न, बोलीं- मुझे कोई दिक्कत नहीं, बस…

ट्रेंडिंग वीडियो