जुलाई महीने में एक कार्यक्रम में अमीषा से ओटीटी प्लेटफॉर्म और उनके कंटेट पर सवाल हुआ था। अमीषा ने इस पर कहा था कि ओटीटी पर बेहूदगी के सिवा कुछ नहीं है। यहां बस आपको गे, लेस्बियेनिजम देखने को मिल रहा है। ऐसे सीन ओटीटी पर आ रहे हैं कि परिवार के साथ बैठकर नहीं देखे जा सकते। बच्चे साथ बैठे हों तो आपको अपने बच्चों की आंखों पर हाथ रखना पड़ता है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनको आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। उर्फी जावेद ने यहां तक कहा था कि गे और लेबस्बियन होने को जिस तरह अमीषा ने गाली की तरह पेश किया है, वो उनकी सोच को दिखाता है।