अमीषा की पहली दो फिल्मों को मिली थी रिकॉर्डतोड़ सफलता
अमीषा पटेल की साल 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से डेब्यू किया था, जो जबरदस्त हिट हुई थी। इसके बाद साल 2001 में आई उनकी ‘गदर’ ने उस वक्त कामयाबी के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। पहली दो फिल्मों की जबरदस्त सफलता के बाद अमीषा के करियर में ऐसी गिरावट शुरू हुई कि धीरे-धीरे वो इंडस्ट्री से साइडलाइन हो गईं।
अमीषा ने कहा कि मैंने ‘हमराज’, ‘रेस 2’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी कई कामयाब फिल्मों में काम किया लेकिन गदर ने जो एक बेंचमार्क बना दिया था, उसके सामने बस फीकी रहीं। ‘गदर’ की वजह से लोगों की उम्मीदें इतनी ऊंची हो गईं कि ना सिर्फ मैं बल्कि सनी देओल का करियर भी नीचे आने लगा। ये ‘गदर’ की सफलता का एक दूसरा पहलू था, जो उतना उजला नहीं है।