अमर सिंह (Amar Singh) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके परिवार कई टिप्पणियां की थीं। उन्होंने जया बच्चन से कहा था कि वो राज्यसभा में वो बड़ी ही बेबाकी से बोल रही थीं कि हमारे हाथ में रिमोट होता है अगर नहीं देखना है तो टीवी बंद कर सकते हैं तो जया जी (Jaya Bachchan) अपने परिवार पर ये लगाम क्यों नहीं लगाती। उन्होंने पूरे बच्चन परिवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब आपके पति अमिताभ जी जुम्मा चुम्मा करते हैं तो क्यों नहीं रोकती आप, जब आपकी बहु ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) ने ऐ दिल है मुश्किल में किसिंग सीन दिए थे तो क्यों नहीं रोका आपने, जब आपका बेटा अभिषेक नग्न हिरोइनों के साथ फिल्में करता है तब क्यों नहीं कुछ समझाती आप। पहले अपने घर को सुधारिए, रोमांस दिखाने के लिए जरूरी नहीं कि ये सब दिखाया जाए रपट जइयो तो हमे ना बुलईयो ये सब कैसे सही है। अमर सिंह के इस तरह की टिप्पणी से हर कोई हैरान रह गया था।
पनामा पेपर लीक और अमिताभ-जया के रिश्ते को लेकर की थी टिप्पणी
अमर सिंह (Amar Singh) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आर्थिक संकट के वक्त मदद की थी उसके बाद से दोनों में काफी गहरी दोस्ती हो गई। अमर सिंह का सिर्फ अमिताभ से ही नहीं बल्कि पूरे परिवार से अच्छा बॉन्ड बन गया। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब अमर सिंह ने अमिताभ के खिलाफ कई विवादित बयान दे दिए जिनमें से एक पनामा पेपर लीक मामला भी था। जब अमिताभ बच्चन का इसमें नाम आया तो अमर सिंह ने कहा था कि अमित जी की चुप्पी काफी कुछ कह रही है। ये उन्हें नायक से खलनायक बना देगी। इसके अलावा अमर सिंह ने 2018 में अमिताभ पर बड़ा आरोप लगाया था और कहा था कि अमिताभ बच्चन ने एक पार्टी में खुलासा किया था कि वो किसी बड़े आदमी को रुपए देना चाहते थे लेकिन उन्होंने लिए नहीं जबकि ये झूठ है। अमिताभ उस शख्स से 250 करोड़ रुपए मांग रहे थे लेकिन वो उन्हें 25 करोड़ रुपए ही देना चाहते थे। अमिताभ में हिम्मत है तो उस शख्स का नाम बताएं, मेरे पास पूरे सुबूत हैं जिसमें अमिताभ ने करोड़ो रुपए लिए हैं। इसके अलावा अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के रिश्ते को लेकर भी कहा था कि हमारी दोस्ती से पहले ही दोनों अलग रहते थे। हर चीज़ का दोषी मुझे बताया जा रहा है लेकिन जया बच्चन और ऐश्वर्या राय के रिश्ते में अनबन का भी दोषी मैं नहीं हूं।