पिछले ही दिनों उन्होंने 13 करोड़ का नया घर खरीदा और अब वह अपनी ब्रैंड न्यू वैनिटी वैन को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। खास बात ये है कि इस वैनिटी वैन की इंटीरियर डिजाइनर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान हैं। हालांकि आलिया भट्ट ने वैनिटी के लिए कितने करोड़ रुपए खर्च किए हैं इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
हाल में आलिया ने खुद इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वैनिटी वैन की फोटो डालकर एक पोस्ट जारी किया। कैप्शन में साथ ही उन्होंने इसे डिजाइन करने के लिए गौरी खान को क्रेडिट भी दिया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘moving home’।
बता दें, इस वैन की वॉल पर बुक्स की पेंटिंग और विंटेज लैंप से डेकोरेशन किया गया है। इसके अलावा वैनिटी के अंदर लगवाई गई मूड लाइटिंग काफी आकर्षक लग रही है।