दोनों के पेट पर मशीन से कनेक्टेड वायर लगाए गए। इसके बाद कम प्वाइंट से शुरू करते हुए 100 प्वाइंट तक पेन रिलीज किया गया। इस दौरान अक्षय का हाल बेहाल हो गया। दिलजीत दर्द के मारे बैड पर हाथ-पांव मार रहे। अक्षय पर लगी मशीन के प्वाइंट्स शायद पहले बढ़ा दिए गए, इसके चलते उनको दर्द का ज्यादा अहसास हुआ। एक्टर ने दर्द को छिपाया भी नहीं। हालांकि दिलजीत ने दर्द पर काबू पाने की कोशिश की।
इसके बारे में अक्षय ने बताया,’ बच्चे के जन्म पर महिलाओं को कितनी तकलीफ होती है, इसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। संसार की सभी महिलाओं को धन्यवाद और सम्मान।’ दिलजीत ने क,’ सभी माताओं को बहुत-बहुत प्यार और झुककर प्रणाम।
बता दें कि अक्षय और दिलजीत की अपकमिंग मूवी ‘गुड न्यूज’ में भी मां बनने को लेकर कन्फ्यूजन दिखाया गया है। मूवी में अक्षय की पत्नी का रोल करीना कपूर कर रही हैं जबकि दिलजीत की पत्नी के रूप में कियारा आडवाणी नजर आएंगी। ये मूवी 27 दिसंबर को रिलीज होगी।