Krrish 4 के बाद इस फिल्म में विलेन बनेंगे ऋतिक रोशन, रिलीज डेट और किरदार हुआ कन्फर्म
एक अन्य स्टोरी में, ‘बाजीगर’ फेम एक्ट्रेस ने निकिता गिल की कविता की पंक्तियां शेयर की हैं : ”तुम खुद अपनी कहानी हो, जिसकी परिभाषा कोई पुरुष नहीं दे सकता, दुनिया में चमकते हुए, इतिहास को महिलाओं की गाथा बनाते हुए… और जब वे समझाने की कोशिश करते हैं कि तुम फलां-फलां नहीं बन सकती, तुम मुस्कुरा कर कहती हो ‘मैं युद्ध भी हूं और महिला भी… और तुम मुझे रोक नहीं सकते।”सैफ से अनबन की खबरों के बीच करीना कपूर ने इस खास शख्स के लिए किया पोस्ट, बोलीं- आपके जैसा कोई नहीं
काजोल की अपकमिंग फिल्म
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindiवर्कफ्रंट की बात करें तो, काजोल (Kajol) को पिछली बार ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में देवयानी और वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में नोयोनिका सेनगुप्ता की भूमिका में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्में में ‘सरजमीं’, ‘दो पत्ती’ और ‘मां’ हैं।