सोशल मीडिया पर सब पता चल जाता है
एक्टर बताते हैं कि सोशल मीडिया के आने की वजह से स्टार्डम का दौर खत्म सा हो चुका है। अब तो एक्टर खुद ही अपने जीवन से जुड़ी कई सारी जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। पहले हम कल्पना करते थे कि सुपरस्टार्स की रॉयल लाइफ कैसी होती है। अब ये सारी चीजें लोगों के बीच कॉमन हो चुकी हैं।
एक एक्टर को उसके काम से जानना चाहिए
अजय आगे कहते हैं कि मैं सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हूं। मेरा ऐसा मानना है कि एक एक्टर को उसके द्वारा किए गए काम की वजह से जानना चाहिए ना कि उसकी सोशल मीडिया एक्टिविटी की वजह से। मैं आज जहां भी जाता हूं मेरा सम्मान किया जाता है। मुझे ये काफी अच्छा भी लगता है।
खुश हूं कि मैंने रिस्क ली
अपने कॅरियर की 100वी फिल्म की सफलता पर बात करते हुए अजय ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने अपने कॅरियर में विविध किरदार अदा किए हैं। इससे एक एक्टर के तौर पर मेरा अच्छा विकास भी हुआ है। जब मैंने रेनकोट जैसी फिल्म में काम किया था तो उस दौरान कोई भी एक्टर ऐसी फिल्में नहीं करता था। मैं बस अलग-अलग तरह की फिल्में करना चाहता था। मैं कभी भी इस चीज से नहीं डरा कि वो फिल्म चलेगी या फिर नहीं। मुझे खुशी है कि मेरा रिस्क सफल रहा और मैं फेल नहीं हुआ।