इस अवसर पर बॉलीवुड के सेलेब्स भी प्रधानमंत्री मोदी को अपने-अपने अंदाज़ में जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ सभी ने उनकी लंबी उम्र की कामना की। इसके बदले में प्रधानमंत्री मोदी ने भी कई लोगों के शुभकामनाओं का ट्विटर पर जवाब भी दिया।
17 सतंबर का दिन वैसे सभी के लिए बहुत अच्छा रहा, लेकिन अजय देवगन (Ajay Devgn) और उनकी पत्नी काजोल के लिए यह दिन बेहद खास बन गया। दरअसल इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन की शुभकामनाओं के जवाब में अजय-काजोल के बेटे युग देवगन के लिए एक प्यारा सा मैसेज भेजा।
आपको बतादें अजय देवगन ने जब गुरुवार 17 सितंबर को बाकी सेलेब्स की तरह प्रधानमंत्री को ट्विटर पर जन्मदिन का बधाई संदेश भेजा जिसमें उन्होंने लिखा ‘मोदीजी को 70वां जन्मदिन मुबारक हो। आपको और अधिक शक्ति मिले सर।’
इसके जवाब में पीएम मोदी ने एक्टर अजय देवगन को लिखा, ‘आपका बधाई संदेश पाकर खुशी हुई। यह देखकर मुझे काफी अच्छा लगा कि युग ने अपना जन्मदिन प्रकृति को समर्पित किया। इस तरह की जागरूकता सराहनीय है।’
विदित हो सितंबर के ही महीने में अजय देवगन और काजोल के बेटे युग देवगन ने जब अपना जन्मदिन मनाया तो उन्होंने इस मौके को यादगार बनाने के लिए एक पेड़ लगाया था।