अजय ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे अपनी फिल्म फूल और कांटे का रीमेब बनाना चाहेंगे। क्योंकि 1991 में रिलीज हुई फिल्म के बाद अजय देवगन लगातार फिल्म इंडस्ट्री में छाए रहे। इसी फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस फिल्म के गीत आज भी काफी सुने जाते हैं। अजय ने कहा कि मैं फूल और कांटे को प्रोड्यूस करना चाहूंगा। इसे किस तरह से पेश किया जाएगा वो मैंने सोच रखा है। मैं इसे नए चेहरे के साथ बनाऊंगा। इसकी प्रस्तुतिकरण अलग हो सकता है। लेकिन इमोशन वैसा ही होगा। अब देखना है कि अजय कब अपनी फिल्म की रीमेक बनाते हैं।