ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट (Abhishek Bachchan Tweet) करते हुए लिखा, ‘आप सभी का दुआओं और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। ऐश्वर्या और अराध्या का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ चुका है और दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दोनों अब घर पर ही रहेंगे। मेरे पिता और मैं अस्पताल में मेडिकल केयर में ही रहेंगे।’
बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग के जरिए अस्पताल का अपना एक्सपीरियंस बताया है। अपने ब्लॉग में बिग बी (Amitabh Bachchan Blog) ने लिखा, ‘कोविड-19 के मरीज को एक अलग वॉर्ड में रखा जाता है। जिसके कारण वह हफ्तों तक दूसरे लोगों को नहीं देख पाता है। डॉक्टर और नर्स इलाज के लिए आते भी हैं तो वह पीपीई किट्स पहने आते हैं जिसके कारण उनका चेहरा नहीं देख पाते। इलाज के बाद वह चले जाते हैं क्योंकि लंबे वक्त रुकने से संक्रमित होने का डर रहता है। जिस डॉक्टर के मार्गदर्शन में आपका इलाज चल रहा होता है वह कभी आपके सामने नहीं आता। वीडियो कॉल के जरिए बातचीत होती है, जो मौजूदा हालात के लिए सबसे अच्छा तरीका है। लेकिन फिर भी अव्यक्तिगत है।’