scriptएक्शन अवतार के साथ नए मिशन पर निकले जॉन अब्राहम, फिल्म ‘वेदा’ का किया एलान, जानें कब होगी रिलीज | after shahrukh khan pathan film actor john abraham action packed upcoming film vedaa movie poster release with actress sharvari | Patrika News
बॉलीवुड

एक्शन अवतार के साथ नए मिशन पर निकले जॉन अब्राहम, फिल्म ‘वेदा’ का किया एलान, जानें कब होगी रिलीज

Vedaa: बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम बड़े पर्दे पर एक बार फिर तहलका मचाने को तैयार हैं। एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ की रिलीज डेट का एलान कर दिया है।

Feb 07, 2024 / 12:12 pm

Riya Chaube

john_abraham_vedaa_first_look.jpg
Vedaa: जॉन अब्राहम की नई फिल्म घोषणा कर दी गई है। इस फिल्म का नाम वेदा है। पहले पोस्ट में फिल्म के नाम पर सस्पेंस बनाया हुआ था लेकिन कुछ देर बाद फिल्म नाम भी एलान कर दिया गया। इस नई फिल्म के फर्स्‍ट लुक को जॉन ने इंस्टाग्रााम पर शेयर किया है।

जॉन अब्राहम ने पोस्ट किया पोस्टर
जॉन ने अपनी नई फिल्म वेदा का एलान करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीर शेयर की है फिर इसके थोड़ी देर बाद फिल्म से एक और पोस्टर जारी कर फिल्म की लीड एक्ट्रेस का भी फर्स्ट लुक जारी किया है। साथ ही अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा हटा दिया है। जॉन के साथ फिल्म में शरवरी वॉग होगीं।

एक्शन का लगेगा तड़का
‘वेदा’ के लुक से साफ है कि इस बार भी जॉन फैंस को एक्शन का डबल डोज देने वाले हैं। इसी की जानकारी देते हुए जॉन ने इंस्टाग्राम पर लुक शेयर करते हुए लिखा- ‘इस गर्मी में एक्शन के लिए तैयार हो जाइए’ जी स्टूडियो ने फिल्म से एक्ट्रेस का लुक भी रिवील कर दिया है। इस फोटो में शारवरी वाघ हैं और उनके हाथ में बंधूक हैं।

इस डेट को रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म को निखिल आडवाणी डायरेक्ट कर रहे हैं। ‘वेदा’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे असीन अरोड़ा ने लिखा है और इसके निर्माता जी स्टूडियो, मोनिषा आडवाणी, मधु भोजवानी और जॉन अब्राहम हैं। वहीं, मिनाक्षी दास फिल्म की सह-निर्माता हैं। फिल्म आगामी 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


यह भी पढ़ें

रश्मिका मंदाना की करोड़ों की फीस पर उड़ी अफवाह, तो एक्ट्रेस ने खुद बताया सच





Hindi News / Entertainment / Bollywood / एक्शन अवतार के साथ नए मिशन पर निकले जॉन अब्राहम, फिल्म ‘वेदा’ का किया एलान, जानें कब होगी रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो