रीना रॉय को मिलते थे खून से लिखे लव लेटर, इस फिल्म के बाद लोग करते थे शादी के लिए प्रपोज
गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) को कई मशहूर फिल्मों के लिए जाना जाता है। इन्हीं में से ‘नागिन’ (Nagin)।क्या आप जानते हैं इस फिल्म की सफलता के बाद रीना को लोग खून के लेटर लिखने लगे थे।
बॉलीवुड की 80 के दशक की सुपरस्टार एक्ट्रेस रहीं रीना रॉय का तो कर कोई दीवीना था। रीना रॉय ने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया। लेकिन फिल्म नागिन से उनके फिल्मी कैरियर को नई ऊंचाई मिली। इस फिल्म को करने के बाद से उनके चाहने की तादाद जहां चुटकियों में बढ़ गई। तो वहीं फिल्म के हीट होते ही वह रातों-रात वह सुपरस्टार बन गईं। वैसे ऐसा न होता अगर इस फिल्म का ऑफर कोई और अभिनेत्री एक्सेप्ट कर लेता।
लेकिन वो कहते हैं ना दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम। ठीक वैसा ही हुआ। इस फिल्म को करने के बाद रीना इतनी पॉप्यूल हो गईं कि उनके घर के बाहर पुलिसफोर्स तैनात की गई, जो 24 घंटे उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए खड़ी रहती थी। फिल्म ‘नागिन’ (Nagin) रीना रॉय के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में रीना राय के काम की जमकर तारीफ हुई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के बाद रीना रॉय को उनके फैंस खून से लव लेटर लिखकर शादी के लिए प्रपोज किया करते थे।
दरहसल अभिनेत्री रीना रॉय ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब फिल्म नागिन रिलीज हुई तो उसके बाद उनके घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लगने लगा था यह तक कि कई बार तो सिक्योरिटी के लिए पुलिसवाले भी तैनात रहते थे। फिल्म में मेरे काम को देखकर लोग मुझे खून से चिट्ठियां लिखकर शादी के लिए प्रपोज करते थे।
आपको बता दें ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में रीना बताया था कि, ‘नागिन पहले टॉप ऐक्ट्रेसेस को ऑफर की गई थी। लेकिन वह नेगेटिव रोल प्ल नहीं करना चाहती थीं। यहां तक कि मेरी मां शारदा रानी को भी डर था कि कहीं यह फिल्म करने से मेरी इमेज पर गलत असर न पड़े। क्योंकि फिल्म में नागिन लोगों को मार डालती है। वैसे मैं वही किरदार कर करते बोर हो चुकी थी और कुछ अलग करना चाह रही थी। चैलेंजेस मुझे पसंद है इसलिए मैं यह किरदार निभाने के लिए तैयार हो गई। मैं डायरेक्टर राजकुमार कोहली जी, कॉस्ट्यूम डिजानर भानू आथिया जी और डांस मास्टर कमल जी की आभारी हूं, जिन्होंने फिल्म में बहुत कुछ सिखाया।’
आपको बता दें रीना रॉय ने 1972 में फिल्म ‘जरूरत’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘जैसे को तैसा’, ‘जख्मी’, ‘कालीचरण’, ‘अपनापन’,’ खून पसीना’, ‘बदलते रिश्ते’,’मुकाबला’, ‘सौ दिन सास के’, ‘रॉकी’, ‘प्यासा सावन’, ‘आदमी खिलौना है’ जैसी तमाम सुपरहिट फिल्में दीं।