Coronavirus का कहर: यूरोप से लौटे अनूप जलोटा तो पहुंचे आइसोलेशन में, लोगों से सहयोग करने की अपील की
View this post on Instagram“Your value doesn’t decrease based on someone’s inability to see your worth.” #HappySunday
दरअसल, तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) एक बार चीन (China Food) में छुट्टियां मनाने के लिए गई थीं जहां उन्होंने फ्राय टिड्डे खाए थे। तापसी ने इस बात का खुलासा एक ऑनलाइन शो में किया है कि जब वो बाहर हॉलीडे मनाने गई थीं तो वहां खान को टिड्डे और कीड़े थे। ऐसे में उन्होंने एक बार ट्राई करने के तौर पर फ्राय टिड्डे खाए थे। उन्होंने इसके स्वाद के बारे में बताते हुए कहा कि फ्राय होने के बाद वो चिप्स जैसे लगते हैं और उनमें कोई टेस्ट नहीं होता।
इसके अलावा तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने बताया कि उन्हें जापानी फूड बहुत पसंद है। वो जब भी बाहर जाती हैं तो लोकल जापानी खाना जरूर खाती हैं। वहीं ट्रेवल पार्टनर के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा कि वो उनकी बहन हैं क्योंकि दोनों की ही पसंद काफी मिलती जुलती है। बता दें कि पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) का कारण मुख्य तौर पर लोग चीन में खाए जाने वाले अजीब खाने को बता रहे हैं।