scriptअदा शर्मा इन जानवरों के संग ऋषिकेश में आईं नजर, VIDEO देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान! | Ada Sharma appeared in Rishikesh with these animals | Patrika News
बॉलीवुड

अदा शर्मा इन जानवरों के संग ऋषिकेश में आईं नजर, VIDEO देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

अदा शर्मा (Ada Sharma) ऋषिकेश में आईं नजर
अदा शर्मा (Ada Sharma) कुत्तों के साथ खेलती नजर आई

Jan 22, 2020 / 04:55 pm

Pratibha Tripathi

ada_sharma.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा (Ada Sharma) अपने बिंदास अंदाज को लेकर फैंस के बीच काफी पॉपुलकर हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती है। आए दिन उनकी शानदार तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। बैसे इन दिनों वो अपना वक्त गुजारने के लिये विदेशों में जाने के बजाय ऋषिकेश को चुना। और वहां जाकर उन्होनें काफी एन्जॉव भी किया। वही पर पहुचने के बाद वो जानवरो के साथ मौज मस्ती करते हुए नजर आई। अदा शर्मा (Ada Sharma) ने प्रकृति की गोद में हर बात का लुफ्त उठाया।

अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वो गंगा के किनारे कुछ कुत्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। अदा का यह वीडियो उनके फैंस को बेहद पसंद आया। वीडियों को देक एक यूजर ने लिखा, “ज्यादा पास मत जाओ काट लेंगे।” इस पर अदा ने ‘दबंग’ फिल्म के अंदाज में कहा, “कुत्तों से डर नहीं लगता साहब, इंसानों से लगता है।”

उन्होंने आगे इस बात का खुलासा किया, “उन्होंने मुझे बताया कि मुझे मुख्य गंगा आरती में शामिल होने के लिए सिक्योरिटी की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि वहां कई सारे लोग होंगे, लेकिन इन नए दोस्तों ने मेरी मदद की और मुझे वहां लेकर गए जहां ज्यादा लोगों ने अपने पैर नहीं जमाए हैं। चार बॉडीगार्ड्स के साथ मैं काफी सुरक्षित महसूस कर रही हूं।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अदा शर्मा इन जानवरों के संग ऋषिकेश में आईं नजर, VIDEO देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

ट्रेंडिंग वीडियो