फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ‘तांडव’ का बैन करने की मांग करने पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने अपमानित ना होने की बात कही है। स्वरा ने ट्वीट में लिखा है कि वह एक हिंदू हैं, और उन्हें तांडव के किसी भी दृश्य से अपमानित महसूस नहीं हुआ। तांडव पर बैन क्यों लगाया जाए। स्वरा ने दो हैशटैग भी यूज किए हैं। जिसमें #banTandavSeries #BanTandavNow के साथ उन्होंने प्रश्न चिन्हा लगाए हैं। स्वरा के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। ट्रोलर्स जमकर स्वरा को ट्रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यूजर्स के कमेंट
एक यूजर ने स्वरा के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हीं के ही द्वारा किए गए विज्ञापन की एक तस्वीर को शेयर किया है। जिसमें यूजर ने लिखा है कि ‘तुम बस इसी के लायक हो।’, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- ‘बहन पूरी लाइफ गालियां ही खाती रहेगी क्या?’ वहीं एक अन्य यूजर ने स्वरा को नसीहत दी है कि ‘वह खुद को हिंदू ना कहे फिर।’ एक यूजर ने लिखा है- ‘इतने भी मॉडर्न ना बनिए कि कोई आपके धर्म का मजाक बनाए और आप उसके साथ बैठकर ताली बजाए,जब धर्म ही नहीं रहेगा तो आप कहां रहेंगे…’
निर्देशक ने मांगी माफी
आपको बता दें कि सीरीज़ के निर्देशक अली अब्बास जफर सीरीज़ को लेकर हो रहे हंगामे पर पहले ही माफी मांग चुके हैं। बावजूद इसके विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ के थाना हजरतगंज में अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, वेब सीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर समेत प्रोड्यूसर और लेखक पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं अब्बास को बॉम्बे हाईकोर्ट से तीन सप्ताह की अग्रिम जमानत मिल गई है।