इन तस्वीरों को देखकर अब जहां लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। तो कुछ लोग इनसे सवाल भी कर रहे हैं कि क्या वो विशाल को डेट कर रही हैं। इन तस्वीरों में विशाल कैजुअल ब्लैक टी-शर्ट और नीले रंग की जींस में दिख रहे हैं। वहीं किम शर्मा ने सफेद रंग की मिनी ड्रेस पहनी हुई है। इस ड्रेस में वह काफी स्टाइलिश लग रही हैं।
किम शर्मा की बात करें ,तो वह बॉलीवुड में वे भले ही कोई मुकाम हासिल नहीं कर सकीं। लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें आए दिन छाई रहती हैं। साल 2007 में वह क्रिकेटर युवराज को डेट कर रही थीं। दोनों की शादी तय होने की खबरें भी सामने आईं। लेकिन बाद में ये दोनों अलग हो गए। इसके बाद किम ने शादी की जो चल नहीं सकी और उनका तलाक हो गया। वह बीते दिनों एक्टर हर्षवर्धन को डेट कर रही थीं। लेकिन लंबे समय से दोनों की साथ में कोई तस्वीर नजर नहीं आई है।